Bharti Airtel, आईजीएल और बायोकोन के शेयर आपको करेंगे मालामाल, आप लगाएंगे दांव?

ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बन गए हैं. उनकी प्रतिद्वंदी लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री का पद ठुकरा दिया है.

ahead-of-mar

सेंसेक्स और निफ्टी में मुहूर्त ट्रेडिंग में 0.8 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की गई.

नई दिल्ली: शेयर बाजार में निवेश कर कमाई करना कौन नहीं चाहता. अमेरिका और यूरोपीय बाजार से सोमवार को मिले पॉजिटिव संकेतों के बाद घरेलू शेयर बाजार में दीवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग में तेजी दर्ज की गई. दिवाली मूहूर्त ट्रेडिंग में शेयर बाजार हाई नोट पर बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी में मुहूर्त ट्रेडिंग में 0.8 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की गई. हांगकांग और चीन के शेयर बाजारों में सोमवार को बिकवाली रही, उसके बाद भी घरेलू शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग में तेजी दर्ज की गई.

अमेरिकी स्टॉक दिनभर नफा नुकसान के बीच जूझते रहे. सोमवार को वॉल स्ट्रीट ने बड़ी टेक कंपनियों के नतीजे आने से पहले काफी उतार-चढ़ाव देखा. स्टैंडर्ड एंड पुअर 500 में शुरुआती बढ़त गायब हो गई और यह सुबह के कारोबार में 0.2% गिरकर कारोबार कर रहा था.

डाउ जॉन्स इंडस्ट्रियल एवरेज सुबह के कारोबार में 233 अंक की तेजी के साथ काम कर रहा था और नैस्डैक में 0.9 फ़ीसदी की कमजोरी दर्ज की जा रही थी. ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बन गए हैं. उनकी प्रतिद्वंदी लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री का पद ठुकरा दिया है.

शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि इससे ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को लेकर पैदा हुई नर्वसनेस काफी हद तक दूर हो सकती है. अगर बात मंगलवार के कारोबार की करें तो मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस या एमएसीडी के हिसाब से केपीआईटी टेक, भारती एयरटेल, बीपीसीएल, मैक्स इंडिया, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और बायोकॉन जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की जा सकती है.

एमएसीडी के हिसाब से मझगांव डॉक, जीआरसी, तानला प्लेटफार्म, शैलेट होटल्स और राइट्स के साथ बोरोसिल जैसी कंपनियों के शेयरों में कमजोरी दर्ज की जा सकती है.