गुरुवार को निफ्टी 52 अंक चढ़कर 17564 के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी ने 17400 के लेवल के आसपास सपोर्ट ले लिया है और लगातार तीसरे दिन इसने इस सपोर्ट को मेंटेन किया है.
नई दिल्ली: मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस या एमएसीडी के हिसाब से शुक्रवार को शेयर बाजार के कारोबार में साउथ इंडियन बैंक, गेल, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, एनसीसी और इंडस टावर के शेयरों में तेजी दर्ज की जा सकती है. कमजोर वैश्विक संकेतों के बाद भी भारत के शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी दर्ज की जा रही है. गुरुवार को निफ़्टी 17500 के लेवल के ऊपर बंद हुआ.
अगर बात पूरे बाजार की करें तो कारोबार के बीच में उतार-चढ़ाव बना रहा. बैंक निफ्टी में 0.7 फ़ीसदी की कमजोरी दर्ज की गई. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा, “दलाल स्ट्रीट पर इस समय तेजड़ियों का बोलबाला है. फेस्टिव सीजन के पहले वह सेंसेक्स और निफ्टी को नई ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं.”
निफ्टी शुरुआत में कमजोरी पर खुला था लेकिन निचले स्तर पर वैल्यू बाइंग की वजह से इंडेक्स को रिकवर करने में मदद मिली. गुरुवार को निफ्टी 52 अंक चढ़कर 17564 के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी ने 17400 के लेवल के आसपास सपोर्ट ले लिया है और लगातार तीसरे दिन इसने इस सपोर्ट को मेंटेन किया है.
इससे यह समझ आता है कि निफ्टी ने 17400 के लेवल के आसपास मजबूत बेस बना लिया है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा, “निफ्टी के 15 मिनट के चार्ट को गंभीरता से देखें तो निफ्टी में दिन के कारोबार की शुरुआत कमजोरी से हुई. इसके बाद खरीदारी का जोड़ बढ़ने से तेजी की तरफ आ गया. छोटी अवधि में निफ्टी अप ट्रेंड में है और पिछले हाई से ऊपर निकल चुका है.”
शेयर बाजार में कमजोरी दिखाने वाले शेयरों की करें तो मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस या एमएसीडी के हिसाब से जयप्रकाश एसोसिएट्स, आरवीएनएल, कोचीन शिपयार्ड, टाटा केमिकल्स के शेयरों में कमजोरी दर्ज की जा सकती है.