नई दिल्ली. इस साल अब तक 500 फीसदी का रिटर्न दे चुके मल्टीबैगर शेयर अतम वॉल्व्स (Atam Valves) ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट में बदलाव कर दिया है. पहले यह 12 अक्टूबर थी जिसे बदलकर 24 अक्टूबर 2022 कर दिया गया है. यह एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसके निदेशक मंडल ने 1:1 अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की है. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरधारकों को एक शेयर पर एक बोनस शेयर मिलेगा.
कंपनी ने रिकॉर्ड डेट में बदलाव करने के सूचना स्टॉक मार्केट को दे दी है. कंपनी के एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है. वहीं, एक शेयर की मौजूदा कीमत 285.40 रुपये है. पिछले एक महीने में इस शेयर में करीब 13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. एक हफ्ते में ये शेयर 10.19 फीसदी ऊपर गया है. शेयर का 52 हफ्तों का हाई 370 रुपये है जबिक लो 37.25 रुपये है. इस साल ये शेयर 47.50 रुपये से 285.40 रुपये तक पहुंचा है. ये केवल बीएसई पर लिस्टेड है. पिछले 6 महीने में ये शेयर 150 फीसदी बढ़ा है.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
यह 104 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली एक स्मॉल कैप कंपनी है. जून तिमाही में कंपनी को 7.44 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था. इसका मुनाफा 0.81 करोड़ रुपये रहा था. तिमाही आधार पर इसमें गिरावट देखने को मिली थी. पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में कंपनी को 11.93 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई थी और इसका मुनाफा 1.10 करोड़ रुपये था.
कंपनी की डिटेल्स
इसकी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबकि, कंपनी वॉल्वस, फिटिंग्स और बॉयलर माउंटिंग्स की निर्माता व निर्यातक है. इसके पास बीएचईएल, ईआईएल, एनटीपीसी, थरमैक्स, भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, अडानी व एचपीसीएल जैसे क्लाइंट्स हैं. 1972 में विमल जैन ने आमको (AMCO) की स्थापना की थी जो अतम की पेरेंट कंपनी है. 1982 में अतम की स्थापना की गई. कंपनी अक्टूबर 2020 में बीएसई पर लिस्ट हुई थी.
क्या होती है रिकॉर्ड डेट
कंपनी शेयरधारकों को बोनस शेयर या डिविडेंड देने से पहले अन्य निवेशकों को भी कंपनी में पैसा लगाने और शेयरधारक बनने का मौका देती है. इसके लिए एक तिथि तय की जाती है. इसे एक्स बोनस या एक्स-डिविडेंड डेट कहा जाता है. इस तारीख तक कंपनी के शेयर खरीदने वालों को कंपनी बोनस या डिविडेंड देगी. एक्स डेट से अगली तिथि (या अगली कामकाजी तिथि) रिकॉर्ड डेट कहलाती है. इस दिन कंपनी रिकॉर्ड बुक देखती है कि उसके पास कितने शेयरधारक हैं जिन्होंने एक्स डेट तक शेयर खरीद लिए थे.