टीवी रिएल्टी शो ‘शार्क टैंक’ भारत के घर-घर पहुंचा. इस शो में टीवी पर कुल सात जज नज़र आए. मामाअर्थ लेबल की को-फाउंडर एंड चीफ ग़ज़ल अलघ इनमे से ही एक हैं.
शो के अंदर जहां ग़ज़ल ने अपने फैसलों से सबका ध्यान खींचा. वहीं असल जिंदगी में भी उन्होंने सुर्खियां बटोरीं. इसी क्रम में ख़बर है कि हाल ही में उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया है और दूसरी बार मां बनीं हैं.
ग़ज़ल ने खुद इसकी जानकारी सार्वजनिक की और पति के साथ अपने दूसरे बच्चे का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. सोशल मीडिया पर बच्चे के साथ उनकी तस्वीर प्रशंसकों का दिल जीत रही है. इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए ग़ज़ल ने बताया कि उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बच्चे का नाम अयान रखा है. साथ ही अपने बच्चे को बेबी शार्क भी कहा. बता दें, ग़ज़ल सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने बेबी शावर का विडियो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. वो स्मार्ट बिजनसवुमन होने के साथ-साथ अब एक ग्लैमरस मां हैं.