कोरबा. छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला सर्प लोक बनता जा रहा है. खास तौर से बारिश के मौसम में लोग ज्यादा चौकन्ने हैं. इसका कारण यह है कि रहवासी इलाकों में भी घरों में सांप निकल रहे हैं. हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं. बीते दिनों एक अजगर का वीडियो सामने आया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अजगर ने किस तरह एक बिल्ली को दबोच रखा है. लोग उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन नाकाम साबित हो रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि अजगर ने बिल्ली को अपना शिकार बनाने उसको जकड़ कर रखा है. लोगों की इस पर नजर पड़ी तो अज़गर की गिरफ्त से बिल्ली को छुड़ाने की कोशिश में जुट गए. लेकिन घंटों मशक्कत के बाद भी बिल्ली को लोग अजगर की पकड़ से छुड़ा नहीं पाए.
बिल्ली की आवाज सुन बचाने दौड़े लोग
छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (सीएसईबी) पावर प्लांट से लगी सिंचाई कॉलोनी की दीवार पर अजगर ने एक बिल्ली को जकड़कर रखा था. बिल्ली को अजगर ने ऐसे जकड़ा था कि उसका दम घुटने लगा. अजगर की गिरफ्त में छटपटा रही बिल्ली की आवाज लोगों ने सुनी. आवाज सुनकर वहां राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई. अजगर की पकड़ में आई बिल्ली को छुड़ाने लोग कोशिश करने लगे, लेकिन घंटों मशक्कत के बाद भी लोग अजगर की पकड़ से बिल्ली को नहीं छुड़ा सके. अंत में बिल्ली की मौत हो गई. यह देखकर लोगों को मलाल रहा कि वे तमाम प्रयासों के बावजूद बिल्ली को नहीं बचा पाए.