मुंबईः ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) 200 करोड़ की ठगी मामले में इन दिनों दिल्ली के मंडोली जेल में है. बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) भी इस पूरे मामले में सवालों के घेरे में हैं. एक्ट्रेस की कई तस्वीरें सुकेश चंद्रशेखर के साथ सामने आई थीं, जिसके बाद से वह लगातार इस केस को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच, सुकेश की अपने वकील को लिखी चिट्ठी सुर्खियों में आ गई है. अपने इस लेटर में सुकेश ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है. महाठग ने अपने लेटर में क्या लिखा है, आईये आपको बताते हैं-
सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील को जो पत्र लिखा है, जिसमें उसने बताया है कि 200 करोड़ के ठगी मामले में जैकलीन का कोई रोल नहीं है. हालांकि, उसने यह भी बताया है कि उसने जैकलीन को महंगे गिफ्ट जरूर दिए थे. सुकेश ने अपने पत्र में बताया कि उसने अभिनेत्री को कार भी दी थी और ये सब उसने अभिनेत्री को रिलेशनशिप में होने के तौर पर ही दिए थे. सुकेश ने अपने पत्र में यह भी दावा किया है कि रैनबैक्सी के पूर्व मालिक की बेल के लिए पैरवी करने के लिए उन्हें 200 करोड़ दिए गए थे.
सुकेश ने अपनी चिट्ठी में लिखा- ‘यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि मनी लॉन्ड्रिंग L मामले में जैकलीन को घसीटा जा रहा है, उन्हें आरोपी बनाया जा रहा है. मैंने पहले भी साफतौर पर बताया है कि हम एक रिलेशनशिप में थे और इसी रिश्ते के चलते मैंने जैकलीन को गिफ्ट्स दिए थे.इसमें उनका या उनके परिवार का कोई दोष नहीं है. जैकलीन ने मुझसे प्यार करने और मेरे साथ खड़े रहने के अलावा कुछ नहीं मांगा. जैकलीन और उनके परिवार पर जो भी पैसे मैंने खर्च किए, वह कानूनी तौर पर कमाया गया था और जल्दी ही ट्रायल कोर्ट में यह साबित भी हो जाएगा.’
सुकेश ने अपने पत्र में दावा किया है कि इस मूरे मामले में जैकलीन और उनके परिवार को जबरन घसीटा जा रहा है. सुकेश ने लिखा- ‘आने वाले समय में यह साबित हो जाएगा कि ठगी मामले में जैकलीन या उनके परिवार का कोई हाथ नहीं है. उनकी कोई गलती नहीं है.’ सुकेश ने यह भी कहा कि वह जल्दी ही जैकलीन और उनके परिवार को वो सब लौटा देंगे, जो उन्होंने खोया है. बता दें, जैकलीन को दिवाली के मौके पर कोर्ट पहले ही राहत मिल गई है. क्योंकि, उनकी अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है.