बच्ची के रोने की वजह से पटक कर की थी हत्या, रोजाना मासूम को मारता था थप्पड़

एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि मृत बच्ची की मां की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।

हत्यारोपी जैकी।
हत्यारोपी जैकी।

गोरखपुर जिले के गोरखनाथ इलाके के नयागांव में एक साल की मासूम अदिती की हत्या मां के दोस्त जैकी गुप्ता ने ही पटककर की थी। पुलिस को उसने बताया कि बच्ची के रोने से उसे चिड़चिड़ापन होता था, इसी वजह से उसने दीवार में पहले सिर लड़ाया और पटक दिया, जिससे अदिती की मौत हो गई।

मारने के तीन दिन-चार दिन पहले से अदिती को जैकी गुप्ता मारता-पीटता रहता था। पुलिस ने मां की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर बृहस्पतिवार को आरोपी जैकी गुप्ता को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।

आरोपी जैकी गोरखनाथ इलाके के दस नंबर बोरिंग का निवासी है। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि आरोपी जैकी कैंसर का रोगी है। अदिती के मां से उसके गहरे रिश्ते हैं और साथ में रहता है। मगर, अदिती उसकी औलाद नहीं थी। इस वजह से उससे उसका कोई लगाव नहीं था।

पिछले कई दिनों से अदिती से मारपीट कर रहा था और फिर मंगलवार को उसने मामूली बात पर पटक दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस अदिती की मां की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी को जेल भिजवा दी है।

मां पर कार्रवाई क्यों नहीं?

पति को छोड़कर दोस्त जैकी के साथ गई नंदनी क्या हत्या के लिए जिम्मेदार नहीं है? आखिर उस पर कार्रवाई क्यों नहीं? मंगलवार को हत्या से पहले एक साल की मासूम को पिछले चार-पांच दिनों से रोज प्रताड़ना सहना पड़ रहा था, लेकिन न तो मां होने के नाते नंदनी ने अपने दोस्त को कभी रोका और न ही इसकी शिकायत पुलिस में की। यहां तक की गंभीर रूप से अदिती के घायल होने के बाद भी पुलिस को नंदनी ने सूचना नहीं दी थी।

जैकी के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने दबाव बनाया तो तहरीर दी, लेकिन इसके बाद भी वह दोस्त जैकी को निर्दोष बताने में जरा भी नहीं हिचकिचाई। जिस वक्त अदिती को पटका गया, उस वक्त भी मां नंदनी वहीं पर थी। अब ऐसे में सवाल यह उठने लगा है कि आखिर हत्या में उसे हिस्सेदार बनाने से पुलिस क्यों बच रही है।

आपराधिक साजिश की आरोपी बन सकती है मां
बार एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण बिहारी दुबे ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे कहीं न कहीं अनैतिक संबंध ही ऐसी वजह दिख रही है, जिससे वारदात हुई है। ऐसे में मां को भी आपराधिक साजिश का आरोपी बनाना चाहिए। पुलिस चाहे तो जांच में मां को आरोपी बना सकती है।

यह हुआ था
गोरखनाथ इलाके के नयागांव में एक साल की अदिती की पटकर हत्या कर दी गई थी। अदिती की मां शाहपुर इलाके के शिवशक्ति नगर आम बाजार निवासी नंदनी की शादी छह साल पहले पश्चिम चंपारण, बिहार के भैरोगंज थाना क्षेत्र के सिरोना निवासी राजेश कुमार यादव से हुई थी। दोनों के दो बच्चे आर्या (4) व अदिती (1) थी। पति राजेश यादव 28 सितंबर को तबीयत खराब होने पर मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने के लिए आया था। इसी दौरान नंदनी अपने दोस्त जैकी के साथ चली गई थी और नयागांव में किराये के मकान में रहती थी, जहां पर वारदात हुई थी।

एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि मृत बच्ची की मां की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।