पांवटा की शीला बेस्ट वूमन वैक्सीनेटर, दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने सौंपा सम्मान

जिला सिरमौर के स्वास्थ्य विभाग के पांवटा साहिब में बतौर स्वास्थ्य सुपरवाइजर तैनात शीला देवी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डा. भारती प्रवीण ने सम्मानित किया। शीला देवी को यह सम्मान गत दो वर्षों में कोरोना के दौरान बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं व एक दिन में एक हजार लोगों को वैक्सीन लगाए जाने के उपरांत दिया गया। जिला सिरमौर के लिए हैल्थ सुपरवाइजर शीला देवी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार दिलाया है।

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शीला देवी को स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया। कोरोना काल के दौरान शीला देवी ने एमसीएच पांवटा साहिब में एक दिन में एक हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई थी जो सर्वाधिक है। गौर हो कि शीला देवी के नाम 12 घंटे में बिना रुके एक हजार लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने का रिकार्ड है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रम में देश भर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाली 72 महिलाओं को बेस्ट वूमन वैक्सीनेटर से सम्मानित किया गया, जिसमें सिरमौर जिला की शीला देवी भी शामिल हैं।