Sheezan Khan KKK 13: तुनिषा शर्मा की मौत के महीनों बाद फिर ‘अलीबाबा’ बने शीजान खान, कहा- मैं अली था, मैं अली हूं!

शीजान खान ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ सीरियल में अली बाबा का किरदार निभा रहे थे। उनकी को-एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा शहजादी मरियम के किरदार में थीं। तुनिषा ने सेट पर सुसाइड कर लिया था, उनकी मां ने शीजान पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। अभी वो जमानत पर जेल के बाहर हैं।

Sheezan Khan latest newsटीवी एक्टर शीजान खान इन दिनों रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग कर रहे हैं। वो इस समय साउथ अफ्रीका में हैं। वो अपने को-कंटेस्टेंट्स के साथ BTS फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने अलीबाबा के कॉस्ट्यूम में अपनी फोटो शेयर की है और मैसेज दिया है कि ‘मैंने कभी अली प्ले नहीं किया। मैं अली था और मैं ही अली हूं।’

अलीबाबा के आउटफिट में शेयर की फोटो

View this post on Instagram

A post shared by Sheezan M Khan BABA (@sheezan9)

शीजान ने साउथ अफ्रीका में अलीबाबा के आउटफिट में एक फोटो पोस्ट की। फिर अपनी कहानी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें शो और उसके कैरेक्टर अलीबाबा के साथ विवाद का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे यह किरदार उनके दिल के बेहद करीब है और उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ को कैसे शुरू किया।

आगे बढ़ चुके हैं शीजान

28 साल के शीजान ने कहा, ‘अभी भी लोग पूछते रहते हैं कि अलीबाबा क्यों छोड़ा, कहां छोड़ा। मैंने कभी अली नहीं खेला, मैं अली था और मैं अली हूं। मैंने नहीं छोड़ा, बस एक बंधन से टूट के दूसरे बंधन में आ गए, और क्या। मुझे लगता है कि यही एक कलाकार की खूबी होती है जो अपने आप को एक जगह रोकता नहीं है। आगे बढ़ता रहता है और बढ़ना भी चाहिए, उसी को कला कहते हैं। मैं बहुत खुश हूं, इसलिए मुझे लगता है कि यही मायने रखता है।’

अंजुम फकीह ने शीजान को बताया अपना भाई

View this post on Instagram

A post shared by Anjum Fakih (@nzoomfakih)

हाल ही में, ‘कुंडली भाग्य’ फेम अंजुम फकीह ने शीजान को अपना भाई बताते हुए उनके लिए एक दिल छू लेने वाली कविता लिखी। उन्होंने लिखा, ‘वो मेरे कबीले का हिस्सा है। हां, एक अलग मां ने जन्म दिया है… मुझे यकीन है कि नियति की एक योजना है, परवाह नहीं है अगर किसी और के द्वारा न्याय किया जाए… यह दोस्ती डिवाइन है, मैं गर्व से कहता हूं कि मेरे लिए वो एक भाई से बढ़कर है…।’