टीवी एक्टर शीजान खान फिलहाल तो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने इसके पहले ‘अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में अली का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनाई थी। लेकिन तुनिषा मौत मामले के बाद उनके हाथ से ये शो चला गया क्योंकि तीन महीने वह जेल में थे। अब एक्टर ने सालभर पहले के दिनों को याद किया है।
शीजान खान ने अपनी फैमिली के साथ की तस्वीरों के साथ-साथ ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट से कुछ BTS वीडियोज शेयर किए हैं। इसके साथ उन्होंने भावुक पोस्ट लिखा है। वह कहते हैं, ‘तो एक साल हो गया! मुझे आज भी वह दिन याद है जब मैंने इस शो को साइन किया था!! मेरे बैंक खाते में केवल 500 रुपये बचे थे। मैं खाली हाथ घर नहीं जाना चाहता था। इसलिए मैंने घर वापस जाते समय कुछ मिठाई खरीदी !! मैंने अम्मा से कहा कि मुझे शो मिल गया है !! हम सब दिल खोलकर रोए !! फिर हमने यह सेल्फी ली !! और मैंने उनसे कहा कि हम इस पल को जीवन भर याद रखेंगे! मुझे नहीं पता था कि ये पूरा सफर यादगार बनने वाला है!! आप सभी को थैंक यू। जेब खाली, आंखों में सपने बड़े-बड़े। यही थी अली। यही था शीजान।’
बहन फलक-शफक के छलके आंसू
शीजान खान के इस पोस्ट के बाद उनकी बहन और एक्ट्रेस फलक नाज ने कमेंट किया। लिखा- सब मिलकर रुलाने में लगे हो तुम आज। वहीं, मां कहकशां ने लिखा- वाकिफ ह दुश्मन भी हमारी उड़ान से। वो कोई और थे जो हार गए आसमान से। दूसरी बहन फलक नाज ने लिखा- बिल्कुल मुझे ये सेल्फी याद है। मैं रो रही हूं। इसके साथ उन्होंने कई रेड हार्ट इमोजी भी चिपकाए। परिवार के अलावा Khatron Ke Khiladi 13 कंटेस्टेंट रोहित बोस रॉय ने कहा- तुम एक बहुत बड़े स्टार बनने जा रहे हो। मेरे शब्दों को याद रखना। मैं कभी गलत नहीं होता। नायरा बनर्जी ने भी रिएक्ट किया। बोलीं ये दिल को छू लेने वाला पोस्ट है।
‘अलीबाबा’ छोड़ने पर बोले शीजान खान
इसके अलावा शीजान खान ने केप टाउन से एक और पोस्ट किया था। उसमें वह अली बाबा के आउटफिट में नजर आ रहे थे। इसके साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह शो को छोड़ने के पीछे की वजह बता रहे थे। उन्होंने कहा था, ‘अभी भी लोग पूछते रहते हैं कि अलीबाबा क्यों छोड़ा, कहां छोड़ा। मैंने कभी अली का किरदार नहीं निभाया। मैं अली था और मैं अली हूं। मैंने कभी नहीं थोड़ा। बस एक बंधन से टूटकर दूसरे बंधन में आ गए। और क्या। मुझे लगता है कि यही एक कलाकार की खूबी बोती है जो अपने आप को एक जगह रोकता नहीं है। आगे आगे बढ़ता रहता है और बढ़ना भी चाहिए। उससी को कला कहते हैं। मैं बहुत खुश हूं कि ये सब मैटर करता है।’
शीजान खान हैं जमानत पर बाहर
शीजान खान को मार्च, 2023 में कोर्ट से जमानत मिली थी। उन्हें दिसंबर, 2022 में तुनिषा शर्मा मौत मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। मां वनीता शर्मा ने आरोप लगाया था कि एक्टर ने उनकी बेटी को सुसाइड करने के लिए उकसाया था। 3 महीने जेल में रहने के बाद उनको कोर्ट ने 1 लाख मुचकले पर जमानत दे दी थी। इसके बाद जब उन्होंने साउथ अफ्रीका आना था, तो उसके लिए भी उन्होंने कोर्ट से परमिशन ली थी।