बिग बॉस 13 के विनर और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, जो अब हमारे बीच नहीं हैं, उनका आज 12 दिसंबर को 42वां जन्मदिन है। इस मौके पर उनकी करीबी दोस्त शहनाज गिल ने पोस्ट किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक्टर की तमाम तस्वीरें शेयर कर दिल छू लेने वाली बातें लिखी हैं।
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की जोड़ी को बिग बॉस 13 में देखा गया था। यहीं से इनकी केमेस्ट्री दर्शकों को पसंद आई थी। लोगों ने इनके नाम के हैशटैग्स भी बना लिए थे। लगने लगा था कि ये दोनों बाहर आकर शादी करेंगे क्योंकि शहनाज एक्टर को मन ही मन चाहने लगी थीं। उन्होंने इस बारे में कई बार अपनी फीलिंग्स बयां भी की थी। लेकिन 2 सितंबर, 2021 को ये हम सबको इस दुनिया से छोड़कर चले गए। इस घटना ने शहनाज को अंदर से तोड़कर रख दिया था। कई महीनों तक ये गायब रहीं और जब वापसी की तो उनकी एक स्ट्रॉन्ग इमेज दिखाई दी।
शहनाज गिल का सिद्धार्थ शुक्ला के बर्थडे पर पोस्ट
अब एक्टर के 42वें जन्मदिन के मौके पर शहनाज गिल ने उनकी तस्वीर शेयर कर लिखा- मैं तुमसे फिर से मिलूंगी। 12 12। इन चंद शब्दों में एक्ट्रेस ने अपने दिल की बात लिख दी है। बता दिया है कि वह उन्हें कितना याद कर रही हैं। हमेशा हंसने-मुस्कुराने वाली लड़की कितने दर्द से गुजर रही है और आज भी सिद्धार्थ शुक्ला की कमी को महसूस कर रही है।
शहनाज गिल ने सिद्धार्थ के नाम से काटा केक
इस पोस्ट के आने के बाद फैन्स ने रिएक्ट किया है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ शुक्ला के जन्मदिन का केक भी कट किया है। उसकी भी तस्वीरें शेयर की हैं। एक में जहां लिखा है 12 12। वहीं दूसरे में लिखा है SID. इतना ही नहीं, उन्होंने एक्टर की एक फोटो शेयर कर खूब सारे रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं।
शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला पर लुटाया प्यार
वहीं दूसरी तस्वीर फोटो पर बिना लिखे काफी कुछ बयां कर दिया है। तीसरी फोटो बहुत स्पेशल है क्योंकि इसमें सिद्धार्थ ने उनका हाथ थामा हुआ है जो कि बिग बॉस 13 के घर के अंदर की है। इसके अलावा एक और फोटो है, जिसमें शहनाज ने सिद्धार्थ को पीछे से पकड़ा हुआ है और वो दोनों आंखें बंद किए हुए हैं। यह भी रियलिटी शो के अंदर की है।
सिद्धार्थ को शहनाज ने डेडिकेट किया था अवॉर्ड
बता दें कि हाल ही में शहनाज गिल को दुबई में पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था, जिसे उन्होंने सिद्धार्थ को डेडिकेट किया था। उन्होंने स्टेज पर कहा था- मैं एक बंदे को थैंक यू बोलना चाहती हूं… थैंक यू मेरी लाइफ में आने के लिए और मेरे पर इतना इनवेस्ट किया कि आज मैं यहां तक पहुंची हूं। ये तुम्हारे लिए सिद्धार्थ शुक्ला।