Sheopur: तू चल मैं आई, ब्वॉयफ्रेंड ओवान के बाद मादा चीता आशा भी Kuno National Park से फरार

Kuno National Park: मादा चीता आशा भी कूनो नेशनल पार्क से बाहर निकल गई है। चार दिन पहले ही आशा का ब्वॉयफ्रेंड ओवान भी कूनो के जंगलों से बाहर निकल गया था। वन विभाग के अधिकारी उसे वापस कूनो में लाने की कोशिशों में लगे ही थे कि बुधवार को आशा के फरार होने की जानकारी उन्हें मिली।

श्योपुरः मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) के अधिकारियों की अजीब हालत है। वे पिछले चार दिन से ओवान को वापस लाने की जद्दोजहद कर रहे हैं, लेकिन अब उनकी परेशानियां दोगुनी हो गई हैं। बुधवार को ओवान की गर्लफ्रेंड आशा भी कूनो के जंगलों से बाहर निकल गई। अधिकारियों की चिंता इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि आशा शिवपुरी जिले की ओर बढ़ रही है जहां लोगों को यह नहीं बताया गया है कि चीते से अपनी सुरक्षा कैसे करें।

ओवान और आशा को पिछले साल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में छोड़ा था। इन दोनों का नाम भी प्रधानमंत्री ने ही रखा था। 11 मार्च को दोनों को बाड़े से निकालकर जंगलों में छोड़ा गया था। नामीबिया से लाया गया यह जोड़ा अब कूनो से बाहर है और अधिकारियों की नींद हराम हो रही है।

पिछले चार दिनों से ओवान कूनो के आसपास के गांवों में घूम रहा है। वह कभी खेत तो कभी नदी में पानी पीते हुए नजर आ चुका है। वह अब तक रिहायशी इलाकों से दूर है। प्रोजेक्ट चीता के अधिकारी अब डार्टिंग के जरिए पकड़ने की योजना बना रहे हैं। इस बारे में गुरुवार को फैसला लिए जाने की संभावना है। डार्टिंग एक प्रक्रिया है जिसमें जानवरों को तीर चलाकर बेहोश किया जाता है।

आशा को कूनो नेशनल पार्क से पूरब दिशा की ओर ट्रैक किया गया है। इस ओर शिवपुरी जिला है। यहां के लोगों को चीता के साथ डील करने के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। इसके चलते अधिकारी ज्यादा चिंतित हैं। ये दोनों कूनो के आसपास जिन जंगलों में घूम रहे हैं, वह इलाका अफ्रीका के सवाना ग्रासलैंड से मिलता जुलता है।