Sherlyn: राखी सावंत से बोलीं शर्लिन चोपड़ा – भ‍िखमंगी बदजात कहीं की, वस्‍त्रहीन होने का मतलब रजामंदी नहीं

शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत की कैट फाइट सड़कों से उठकर अब पुलिस स्टेशन में पहुंच चुकी है। शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत को खूब जमकर सुनाया है और कहा है- अरे गटर माउथ पॉटी माउथ, चुड़ैल भिखमंगी, घिनौनी, अश्लील औरत, ये टॉमीगीरी क्यों कर रही है, इसकी जरूरत ही क्या है, बदजात कहीं की भिखमंगी।

Sherlyn Chopra and Rakhi Sawant controversy
शर्लिन चोपड़ा बोलीं- भ‍िखमंगी, चुड़ैल और अश्‍लील हैं राखी सावंत

साजिद खान को लेकर शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत की भिड़ंत दिनों दिन बढ़ती जा रही है। शर्लिन चोपड़ा काफी पहले साजिद खान पर मीटू का आरोप लगा चुकी हैं और अब एक बार फिर यह मामला तब भड़क उठा है जब साजिद ‘बिग बॉस 16’ में नजर आ रहे हैं। हाल ही में शर्लिन ने एक बार फिर साजिद खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। हालांकि, शर्लिन के इस मामले में बीच में राखी सावंत कूद पड़ी हैं और दोनों के बीच कैट फाइट लगातार नए रंग दिखा रही है।

शर्लिन ने राखी को कहा- चुड़ैल भिखमंगी, घिनौनी और अश्लील औरत
Sherlyn Chopra ने वीडियो शेयर किया है और कहा है, ‘शर्लिन चोपड़ा का अश्लील वीडियो ये है। अरे गटर माउथ पॉटी माउथ, चुड़ैल भिखमंगी, घिनौनी, अश्लील औरत, जाओ मुंबई क्राइम ब्रांच पर जाओ, महाराष्ट्र साइबर सेल पर जाओ, पूछो कि क्या शर्लिन चोपड़ा ने आपको अपनी पूरी जानकारी दी? वो बताएंगे, हां पूरी जानकारी दी। ऐसी कोई जानकारी नहीं है जो मैंने उनको न बताया हो। अबे क्या करेगी तू नौटंकी, तू एक्सपोज करेगी। एक्सपोज करने का इतना ही शौक है तो जा अपने भाई राज कुंद्रा को जाकर एक्सपोज कर, पॉर्नोग्राफी का बादशाह बना बैठा है। साजिद खान को एक्सपोज कर, मीटू आरोपी कहीं का। कैसी घिनौनी औरत है ये औरत जात पर धब्बा है। यहां हम सब मिलकर बोल रहे हैं कि इंसाफ चाहिए हमको। वो बोल रही है कि आर्टिस्ट है तो ये टॉमीगीरी क्यों कर रही है। इसकी जरूरत ही क्या है, बदजात कहीं की भिखमंगी।’

शर्लिन ने लिखा- वस्त्रहीन होना रज़ामंदी नहीं है
शर्लिन ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘हमारी लड़ाई यौन शोषण/यौन शोषण करने वालों के खिलाफ है। न्याय की गुहार लगाने का हमारा संवैधानिक हक है। ये हक हमसे कोई भी छीन नहीं सकता है। ये बात हमारे आरोपियों की बहनें सुन लें और समझ लें। वस्त्रहीन होना रज़ामंदी नहीं है।’

शर्लिन ने दिखाया राज कुंद्रा का वो ट्वीट जिन्हें करने के बाद किया था डिलीट
शर्लिन चोपड़ा ने कहा है, ‘राज कुंद्रा, जो इस समय राखी सावंत का मास्टर बना है और राखी सावंत कौन, उसकी टॉमी।’ शर्लिन ने दिखाया कि राज कुंद्रा ने उनके खिलाफ लीगल नोटिस भेजने के लिए ट्वीट किया था और कहा था कि शर्लिन ने खुद अपने पॉर्नोग्राफी कॉन्टेंट अपने फैन्स के लिए अपलोड किए थे, मोनोटाइज्ड किया था जो अब पाइरेटेड और वायरल भी है। शर्लिन ने कहा, ‘उसके बाद क्या किया, ये ट्वीट डिलीट कर दिया। भेजो लीगल नोटिस, भेजो मैं वेट कर रही हूं। नामर्द कहीं का, राखी सावंत को यूज कर रहा है मुझपर वार करने के लिए और वो, उसको टॉमी बनने की जरूरत क्या है।’

‘जाकर पता लगाओ वो खान कौन है’
शर्लिन ने अपने एक और वीडियो में कहा, ‘पॉटी माउथ गटर माउथ बोले जा रही है। सुनो सुनो सुनो, शर्लिन चोपड़ा का बयान नहीं लिया गया। लेने में देरी हुई, वो देरी क्यों हुई? एक खान का कॉल गया था जुहू पुलिस चौकी पर। उसने कहा कि देखो मिस चोपड़ा का बयान न लिया जाए और गलती से अगर ले भी लिया तो एफआईआर दर्ज न किया जाए। जाकर पता लगाओ वो खान कौन है। झूठ मत बोलो यार। एक हद होती है झूठ बोलने की, प्रूफ है मेरे पास। मेरे बयान की कॉपी है ये। पुलिस सबइंस्पेक्टर मेघा मैम का दस्तक है देखो।’


कहा- जल्द मीटू आरोपी साजिद खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू होगी

शर्लिन ने कहा है, ‘ड्रामेबाज़ राखी सावंत मीडिया से कह रही है कि उसके भाई #metoo आरोपी #sajidkhan के खिलाफ पुलिस ने शर्लिन चोपड़ा का बयान दर्ज नहीं किया। ये सरासर गलत है। पुलिस को मेरा बयान लेने में देरी जरूर हुई लेकिन आखिरकार एक महिला पुलिस अधिकारी का प्रबंध करके मीटू आरोपी साजिद खान के खिलाफ पुलिस ने न केवल मेरा बयान दर्ज किया बल्कि यह आश्वासन भी दिया कि बहुत जल्द मीटू आरोपी साजिद खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू होगी।’

शॉल ओढ़कर घूंघट में दिखीं राखी सावंत
राखी सावंत ने भी शर्लिन की इन बातों का जवाब दिया है। वह इस वीडियो में शॉल ओढ़े नजर आ रही हैं और कह रही हैं, ‘शर्लिन चोपड़ा के बारे में बहुत सारी धाराएं लगानी थी, बहुत सारी तकलीफ हो गई है। उसका पुलिस स्टेशन बनता है जुहू तो वो मेरे पुलिस स्टेशन में आकर क्या कर रही है। ओशिवारा मेरा पुलिस स्टेशन है।’ इसपर पापाराजी ने कहा- मैं तो कहता हूं आपलोग मिल लो आमने-सामने, खेल खत्म।

आमने-सामने मिलना चाहती हैं राखी सावंत
इसपर राखी ने कहा, ‘हां तो आ जाए सामने, मैं तो रेडी हूं सामने मिलने के लिए। मेरे को कोई टेंशन नहीं है। अभी-अभी साहब ने बोला है, साहब और मैडम ने बोला कि केस बनता ही नहीं है।’