पालतू जानवरों में कुत्ता सबसे वफादार जानवर माना जाता है. वैसे भी इंसान और कुत्ते में सदियों से गहरा रिश्ता रहा है. सोशल मीडिया पर एक बेजुबान कुत्ते की वफादारी के खूब चर्चे हो रहे हैं. हो भी क्यों. दरअसल, ये कुत्ता रोजाना 2 किमी की दूरी पैदल तय करता है ताकि उसका मालिक भूखा न रहे.
वायरल हो रहे उस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता सड़कों के किनारे मुंह में टिफिन दबाए चलता चला जा रहा है. उस वीडियो को pinkvilla नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जो एक मनोरंज की खबरों से जुड़ी एक न्यूज वेबसाइट है.
वीडियो में एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता अपने मुंह से खाने की टिफिन दबाये हुए नज़र आ रहा है. वीडियो में बताया गया है कि उस कुत्ते का नाम शेरू है. जो रोजाना दो किलोमीटर चलकर अपने पिता (मालिक) को ऑफिस खाना देने जाता है. जब कोई गाड़ी आते देखता है तो वह सड़क के किनारे हो जाता है.
वीडियो देखकर साफ पता लग रहा है कि शेरू नाम का कुत्ता बहुत ही वफादार होने के साथ साथ ट्रेंड भी है. वो सड़क पर खुद को बचाते हुए अपने मालिक के ऑफिस तक जाता है. वहीं यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद शेरू की वफ़ादारी की जमकर तारीफें कर रहे हैं. शेरू लोगों का दिल जीत रहा है. वहीं इस वीडियो को अब तक 2 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. साथ ही 39 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.