शेरू की वफादारी, मालिक भूखा न रह जाए इसलिए रोजाना 2 किमी की दूरी पैदल तय करता है बेजुबान

Indiatimes

पालतू जानवरों में कुत्ता सबसे वफादार जानवर माना जाता है. वैसे भी इंसान और कुत्ते में सदियों से गहरा रिश्ता रहा है. सोशल मीडिया पर एक बेजुबान कुत्ते की वफादारी के खूब चर्चे हो रहे हैं. हो भी क्यों. दरअसल, ये कुत्ता रोजाना 2 किमी की दूरी पैदल तय करता है ताकि उसका मालिक भूखा न रहे. 

Meet Sheru, This dog walks 2 km daily to give food tiffin to its owner.News18

वायरल हो रहे उस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता सड़कों के किनारे मुंह में टिफिन दबाए चलता चला जा रहा है. उस वीडियो को pinkvilla नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जो एक मनोरंज की खबरों से जुड़ी एक न्यूज वेबसाइट है. 

 

वीडियो में एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता अपने मुंह से खाने की टिफिन दबाये हुए नज़र आ रहा है. वीडियो में बताया गया है कि उस कुत्ते का नाम शेरू है. जो रोजाना दो किलोमीटर चलकर अपने पिता (मालिक) को ऑफिस खाना देने जाता है. जब कोई गाड़ी आते देखता है तो वह सड़क के किनारे हो जाता है. 

Sheru Dog insta

वीडियो देखकर साफ पता लग रहा है कि शेरू नाम का कुत्ता बहुत ही वफादार होने के साथ साथ ट्रेंड भी है. वो सड़क पर खुद को बचाते हुए अपने मालिक के ऑफिस तक जाता है. वहीं यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद शेरू की वफ़ादारी की जमकर तारीफें कर रहे हैं. शेरू लोगों का दिल जीत रहा है. वहीं इस वीडियो को अब तक 2 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. साथ ही 39 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.