Shikhar Dhawan: शुभमन को लेकर ये क्या बोल गए शिखर धवन, वनडे टीम से जगह गंवाने पर कही दिल की बात

Shikhar Dhawan on Shubhman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने वनडे टीम से जगह गंवाने के बाद शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है। शिखर का मानना है कि शुभमन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया जिसके कारण उन्हें मौके मिले हैं। अगर मैच सिलेक्टर्स होता तो उसे ही चुनता।

शिखर धवन और शुभमन गिल
शिखर धवन और शुभमन गिल
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारियों में जुटे हैं। धवन आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे और जल्द ही वह टीम के ट्रेनिंग कैंप के साथ जुड़ने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी, जिसमें अपने निजी जीवन से लेकर क्रिकेटिंग करियर और टीम इंडिया में वापसी पर बेबाकी से जवाब दिया। इसके अलावा शुभमन गिल को लेकर भी धवन ने खुलकर बात जिन्होंने वनडे में उनकी जगह ली है।
शुभमन को लेकर जब धवन से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘शुभमन ने जिस तरह का खेल दिखाया उसके कारण भारत की वनडे में टीम में उनकी एंट्री हुई। शुभमन ने इतना अच्छा खेल दिखाया कि अगर मैं खुद सिलेक्टर्स होता तो अपनी जगह उसे टीम में लेता।’

उन्होंने कहा, ‘शुभमन काफी अच्छा कर रहा है और इसे स्वीकार करना चाहिए। हालांकि मैं मौकों के लिए तैयार हूं। खिलाड़ियों के लिए मौके हमेशा रहते हैं। कभी भी मैजिक हो सकता है। मैं अपनी तरफ से पूरी मेहनत कर रहा हूं।’

बता दें कि शिखर आखिरी पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के लिए मैदान पर उतरे थे। हालांकि इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला और भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा। इससे पहले वह वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टीम की कप्तानी भी कर चुके थे और कहा जा रहा था कि वह टीम वनडे विश्व कप में टीम इंडिया के रणनीति में शामिल हैं।

हालांकि उनकी जगह टीम में शामिल किए गए शुभमन गिल बतौर ओपनर शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि विश्व कप में शुभमन ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के मैदान पर उतरेंगे। ऐसे में शिखर धवन के लिए टीम इंडिया के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं।

रिटायरमेंट पर क्या बोले धवन

इसके अलावा धवन ने अपने रिटायरमेंट के बाद फ्यूचर प्लान को लेकर भी अपनी रखी। धवन ने कहा कि जिस दिन उन्हें ऐसा लगेगा अब मुझे इस खेल को अलविदा कहना चाहिए मैं देर नहीं करूंगा। इसके अलावा क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद के प्लान पर उन्होंने कहा,’मैं क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहता हूं। इसके अलावा मुझे मौका मिलेगा तो मैं फिल्म में काम करुंगा। राजनीति में फिलहाल आने की दिलचस्पी नहीं है लेकिन जिस भी फील्ड में आउंगा उस पर पूरा फोकस करूंगा।’