शिक्षा व्यवस्था को लेकर आप के निशाने पर जयराम सरकार, जानिए आईडी भंडारी ने क्या जड़े आरोप

प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पर “आप” ने सवाल उठाए हैं । आम आदमी पार्टी ने जयराम सरकार पर आरोप लगाया कि शिक्षा व्यवस्था चरमा गई है, पिछले 4 साल में प्रदेश में करीब 500 स्कूलों पर ताला सटक गया है। पूर्व डीजीपी और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आईडी भंडारी ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से लचर गई है। हालात ऐसे हो गए कि छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों का भी सरकारी स्कूलों से मोह खत्म हो गया है। अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाना नहीं चाहते।  

भंडारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र के बारे में जयराम सरकार दावा कर रही है हिमाचल देश में 2 नंबर पर है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरुरत है। शिक्षा मंत्री एक बार शिक्षा व्यवस्था की समीक्षा करे और जहां कमिया हैं उनको दूर करें। भंडारी ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2022- 23 में अब तक 153 सरकारी स्कूलों में ताला लग चुका है, इसमें सबसे ज्यादा जिला शिमला में 39 स्कूल बंद हुए है, जबकि कांगड़ा में 30 और मंडी में 26 स्कूल बंद हुए हैं, ऐसे में सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों से शिक्षा मंत्री शिक्षकों के तबादले करते रहें । 

दोनों मंत्री अपने चहेतों को मनपसंद स्कूलों में तैनाती देते रहे, इतना ही नहीं पूर्व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के  ओएसडी भी शिक्षक थे जिन्होंने मंत्री की चाटुकारिता करने के लिए शिक्षक का कार्य छोड़ दिया।आईडी भंडारी ने कहा कि अब प्रदेश की जनता सरकार से ऊब चुकी है और जनमता ने मन बना लिया हैकि दिल्ली मॉडल के हिमाचल में लाना है। अब अरविंद केजरीवाल की सरकार को हिमाचल में लाना है, जिस तरह से उन्होंने स्कूलों और स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारा इससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो ।