शिलाई : पोकलैंड मशीन की चपेट में आया मजदूर, दर्दनाक मौत

पुलिस थाना शिलाई के अंतर्गत नेशनल हाईवे के कार्यों में लगी पोकलैंड मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है। मजदूर की पहचान शीषपाल निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को करीब 3:30 बजे गांगटोली के समीप NH पर दो पोकलैंड मशीनें कटिंग के कार्यों में जुटी हुई थी। इसी दौरान मृतक शीषपाल सड़क पर फ्लैग मैन का कार्य कर रहा था। शीषपाल सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों को रोक रहा था। मशीन का ऑपरेटर पत्थर व मलबे को साइड लगा रहा था कि अचानक शीषपाल मशीन के बकेट की चपेट में आ गया। मशीन के बकेट की चपेट में आने से शीषपाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।

  डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने कहा कि मामले की सूचना मिलते ही आईपीसी की धारा 306, 304 A के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस कंपनी प्रबंधन से भी पूछताछ करेगी।

आपको बता दें कि एनएच कार्यों में जुटे पहले भी कई मजदर अपनी जान गवां चुके हैं। ठेकेदारों की लापरवाही के कारण ऐसे कई हादसे पेश आए हैं। बावजूद इसके मजदूरों को न तो कार्य के दौरान सेफ्टी किट प्रदान की जाती है और न ही नियमों का पालन किया जाता है। हाल ही में मिनस में पैकेज 4 का काम कर रही कंपनी के कार्य के दौरान भी अब तक करीब 5 लोग अपनी जान गवां चुके है। लेकिन कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

उधर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने भी अपने गृह विस क्षेत्र में दौरे के दौरान कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।