शिलाई, 06 अक्टूबर : शिलाई उपमंडल के पारली- फोराड़ गांव में शिरगुल महाराज के प्रांगण में पाईता (दशहरा) उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन पर्व के उपलक्ष्य में शिरगुल महाराज की पालकी मुहरों सहित लिम्बर नृत्य एवं ढोल नगाड़ों के साथ महाराज के प्रांगण में दर्शनार्थ हेतु रखे गए। इस पावन बेला पर गांव के सभी घरों में मेहमानों के लिए पारंपरिक व्यंजन पकाए गए। इस पावन पर्व की शाम को एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।
सांस्कृतिक संध्या में रजत तोमर , अधिवक्ता एवं सदस्य, हिमाचल प्रदेश रेड क्रॉस सोसाइटी ने बतौर मुख्य अतिथि, प्रदीप बिरसांटा, कनिष्ठ अध्यापक, बतौर विशिष्ट अतिथि, भगत सिंह, प्रधान बेला पंचायत, वीरेन्द्र बिरसांटा, उप प्रधान, बेला पंचायत तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। सांस्कृतिक संध्या के मुख्य आकर्षण इंद्र शर्मा एवं आत्मा राम शर्मा, हाटी कला मंच चयाना के अन्य सदस्य रहे।