नब्बे के दशक में तहलका मचाने वालीं एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने 2000 से बॉलीवुड से दूरी बना ली थी। अब उन्होंने बॉलीवुड में बिताए अपने वक्त पर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि इंडस्ट्री के लोग उन्हें मोटी और मनहूस कहते थे। ‘छैयां छैयां’ गाने से भी उन्हें हटाकर मलाइका को साइन किया गया।
एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर याद हैं? नम्रता शिरोडकर की बहन और महेश बाबू की साली ने 1989 में फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से बॉलीवुड में कदम रखे थे। इसके बाद उन्होंने अनिल कपूर के साथ फिल्म ‘किशन कन्हैया’ में काम किया था, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया। शिल्पा शिरोडकर को भले ही बहन नम्रता जैसी पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई, लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री में जितने भी साल काम किया, खूब नाम कमाया। लेकिन मोटापे और बढ़े वजन के कारण शिल्पा शिरोडकर ने खूब रिजेक्शन भी झेला। शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड में अपने सफर को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए और बताया कि 90s में इंडस्ट्री के लोग उन्हें ‘मोटी’ बुलाते थे।
Shilpa Shirodkar ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ बातचीत में यह भी बताया कि फिल्म ‘दिल से’ का गाना ‘छैयां छैयां’ उन्हें ऑफर हुआ था, लेकिन Farah Khan ने उन्हें रिजेक्ट कर Malaika Arora को साइन कर लिया। शिल्पा शिरोडकर से सवाल किया गया था कि उनके हाथ से ‘छैयां छैयां’ गाना कैसे निकला?
शिल्पा शिरोडकर को रिजेक्ट कर मलाइका को किया साइन
जवाब में एक्ट्रेस बोलीं, ‘भला कौन चाहेगा कि उसके हाथ से ‘छैयां छैयां’ गाना निकले, जिसमें शाहरुख खान थे। लेकिन फराह खान उस गाने के साथ आईं और उन्होंने कहा कि वो मुझे इस गाने में लेना चाह रहे थे, लेकिन अब नहीं क्योंकि उन्हें लगता है कि वह मोटी हैं। इसलिए उन्होंने मलाइका अरोड़ा को साइन कर लिया है।
‘आज डेब्यू करती तो पता नहीं क्या बोलते’
शिल्पा शिरोडकर से जब पूछा गया कि क्या उनका मोटापा करियर में रोड़ा बना? और अगर वह आज यानी 2023 में डेब्यू करतीं तो कैसा रिएक्शन होता? इस पर शिल्पा बोलीं, ‘मुझे यह तो याद नहीं कि मेरे वजन या फिर मैं जैसी दिखती थी, उसकी वजह से मेरी सक्सेस या फिर मुझे मिले प्यार का पैमाना तय हुआ। नब्बे के दशक में इन चीजों के कोई मायने नहीं थे। हम एक समय पर एक साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम करते थे। कई शिफ्ट में काम करते थे। अगर मुझे आज के समय में डेब्यू करना होता तो मुझे लगता है कि आज मुझे काम ही नहीं मिलता। सोचिए 90s में वो लोग मुझे ‘मोटी’ बुलाते थे। अभी तो पता नहीं भगवान जाने कि क्या बुलाते।’
‘इंडस्ट्री में काम कर रही हूं सिर्फ मिथुन दा की वजह से’
शिल्पा शिरोडकर ने आगे बताया कि आज अगर वह इंडस्ट्री में काम कर रही हैं तो इसके पीछे मिथुन चक्रवर्ती का हाथ है। वहीं अनिल कपूर ने भी उनकी बहुत मदद की थी। शिल्पा शिरोडकर ने उस वक्त को याद करते हुए कहा, ‘मुझे याद है कि 90 के दशक में एक तेलुगू फिल्म की कास्टिंग चल रही थी और अनिल कपूर हैदराबाद में शूटिंग कर रहे थे। वह मेरी फोटो एल्बम लेकर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के पास गए और मुझे वह फिल्म मिल गई। मैं आज इस इंडस्ट्री में काम कर रही हूं तो इसकी वजह मिथुन दा (चक्रवर्ती) हैं। जब मेरे हाथ से ‘सौतन की बेटी’ और बोनी कपूर की फिल्म ‘जंगल’ निकली तो इंडस्ट्री ने मुझे ‘मनहूस’ बता दिया था। लेकिन दादा था, जिन्होंने मुझे ‘भ्रष्टाचार’ में रोल दिलवाया और इंडस्ट्री में मेरे खूबसूरत सफर की शुरुआत हुई।’