#Shimla : मशोबरा के कईल गांव में गौशाला ढ़हने से दो जर्सी गऊओं की मौत

शिमला 20 अगस्त : भारी बारिश से मशोबरा ब्लॉक की सतलाई पंचायत के गांव कईल में एक गौशाला के गिरने से दो जर्सी नस्ल की गऊओं की मौके पर मौत हो गई है। स्थानीय पंचायत के उप प्रधान नेत्र सिंह ठाकुर ने बताया कि बीती रात कईल गांव के राम स्वरूप शर्मा की गौशाला की पिछली दिवार ढह जाने से दो जर्सी गाय हादसे का शिकार हो गई है, जबकि चार अन्य पशु सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

उन्होने बताया कि रामस्वरूप के परिवार को प्रातः करीब छः बजे इस हादसे बारे जानकारी मिली, जब वह दूध लेने गौशाला में पहुंचे। मृतक जर्सी गऊओ में एक दूध देने वाली तथा दूसरी जर्सी गाय गर्भधारण किए हुए थी। राजस्व विभाग के पटवारी विजय कुमार सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। उन्होंने दो जर्सी गऊओं सहित एक लाख का नुकसान होने की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी है।

तहसीलदार जुन्गा हीरा लाल घेस्टा ने बताया कि इस हादसे की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी गई है।  प्रभावित परिवारों को राहत नियमावली के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। किसान सभा के राज्य अध्यक्ष डाॅ. कुलदीप तंवर ने सरकार से प्रभावित परिवार को शीघ्र राहत प्रदान करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि जर्सी गऊएं प्रभावित परिवार की आजीविका का एक मात्र साधन थी।-कईल गांव में भारी वर्षा से गिरी गौशाला