राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग के 9वीं कक्षा के दो होनहार छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति योजना उतीर्ण करके स्कूल व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। हालांकि प्रदेश में अधिकांश छात्रवृत्तियां बिना टैस्ट के विभिन्न वर्गों के आधार पर दी जाती है।
प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने बताया कि इस पाठशाला के 9वीं कक्षा के छात्र शिवांश शर्मा और अभिनव शर्मा ने एनएमएमएस का स्कॉलरशिप पेपर उतीर्ण करके राष्ट्रीय स्तरीय छात्रवृत्ति पाने के हकदार बने है। भारत सरकार की ओर से इन दोनों छात्रों को प्रतिमाह एक हजार रुपए वजीफा मिलेगा।
प्रधानाचार्य ने बताया कि इन विद्यार्थियों ने शिमला जिला के 90 बच्चों में अपना विशेष स्थान बनाया है। राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति परीक्षा उतीर्ण करके बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। स्कूल के प्रधानाचार्य ने इस उपलब्धि पर दोनों विद्यार्थियों व उनके माता-पिता को भी बधाई दी।
बता दें कि शिवांश के पिता एक किसान है, जबकि माता रीना देवी आंगनबाड़ी में अध्यापिका हैं। अभिनव के माता-पिता को भी अपने बेटे पर गर्व है। अभिनव के पिता एक बिजनेसमैन है, जबकि माता बबीता शर्मा इसी स्कूल में कंप्यूटर अध्यापिका है।