Drinking water is not available in the city, the Ridge Mall Road is being washed by the Municipal Corporation water, people have raised the year

शिमला व्यापार मंडल फिर दो फाड़ एक धड़े ने नाकारी सर्वसम्मति से चुनी कार्यकारिणी, दोबारा से चुनाव करवाने का किया ऐलान

राजधानी शिमला के व्यापार मंडल में फिर से गुटबाजी खुलकर सामने आई है अभी हाल ही में  सर्वसम्मति से चुनी गई व्यापार मंडल की कार्यकारिणी के खिलाफ कारोबारियों ने  ही मोर्चा खोल दिया है और अलग से चुनाव करवाने का एलान कर दिया है। रविवार को जैन हाल में कारोबारियों की बैठक बुलाई गई जिसमें सर्वसम्मति से चुनी गई कार्यकारिणी    को सिरे से नकारा गया और चुनावी प्रक्रिया से कार्यकारिणी का चुनाव करवाने की मांग की गई जिसके बाद चुनाव समिति का गठन किया गया । चुनाव समिति का रमेश चोजड को अध्यक्ष बनाया गया जबकि रमेश अग्रवाल, मुकेशः शारदा, का सदस्य बनाया गया है। कारोबारियों का आरोप है कि चंद लोगों ने बन्द कमरे में अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकारणी का गठन किया गया है जबकि नामाकंन भरने वाले सदस्यों ने इसमें अपनी सहमति नही दी थी। 

चुनाव समिति के अध्यक्ष रमेश चोजड ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत चुनावों के जरिए ही  व्यापार मंडल की कार्यकारिणी का गठन किया जाता रहा है लेकिन इस बार बिना चुनाव करवाए हैं चांद लोगों ने व्यापार मंडल का गठन कर दिया जो कि शहर के कारोबारियों को मंजूर नहीं है कारोबारी पहले से ही चुनाव करवाने की मांग कर रहे थे और जिसके बाद व्यापार मंडल द्वारा चुनावी प्रक्रिया शुरू की गई  और 19 कारोबारियों ने नामांकन भरे लेकिन बंद कमरे में ही बिना किसी से बात किए ही कुछ लोगों को ही अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर चुन लिया गया जबकि चुनाव 12 सितंबर को होने थे ऐसे में यदि सर्वसम्मति से किसी को चुना जाना भी था तो 12 सितंबर को ही सभी कारोबारियों के समक्ष यह फैसला लिया जाना था लेकिन ऐसा नहीं किया गया और मनमर्जी से पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से चुन लिया गया इस फैसले का शहर भर के कारोबारी विरोध कर रहे हैं और दोबारा से चुनाव प्रक्रिया के तहत शिमला व्यापार मंडल के की कार्यकारिणी को का गठन करने की मांग कर रहे हैं इसके देखते हुए आज यहां पर बुलाई गई बैठक में चुनाव समिति का गठन किया है और अब जल्द ही चुनावों को शेड्यूल जारी कर चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

इस बैठक में व्यापारमंडल के पूर्व महासचिव संजीव ठाकुर, कमलजीत सिंह सहित अन्य कारोबारी मौजूद रहे।