खस्ता वित्तीय स्थिति से गुजर रही हिमाचल सरकार लटके पड़े प्रॉजेक्ट्स के निवेशकों से दो दिन बैठक कर रही है। बुधवार और वीरवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सचिवालय में अलग-अलग निवेशकों से मिलेगी और प्रॉजेक्ट्स शुरू न होने का कारण जानेगी।
सरकार ने 100 करोड़ की लागत से अधिक के प्रोजेक्ट्स शुरू न हो पाने वाले निवेशकों को बुलाया, ताकि उनकी समस्याओं का निपटारा हो सके। लगभग 31 हज़ार करोड़ रुपए के प्रॉजेक्ट्स वर्तमान में लटके पड़े हैं, जिन्हें सरकार शुरू करवाना चाहती है। इसमें सबसे ज्यादा उद्योग विभाग के 46, पॉवर के 20 और पर्यटन के 14 प्रॉजेक्ट्स हैं जो शुरू नहीं हो पाए हैं।