पुलिस ने शातिरों द्वारा ओएलएक्स पर कमरा किराए पर देने के लिए दिए गए विज्ञापन के नाम पर की गई ठगी के मामले में शिमला साइबर सैल ने 20 हजार रुपए रिकवर करवाए हैं। 22 मार्च को साइबर सैल शिमला में ओएलएक्स के माध्यम से ठगी से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि शातिरों ने मकान में खाली कमरे को किराए पर देने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था, जिस पर शातिर ने शिकायतकर्ता को फोन पर खुद को सेना का अधिकारी बताते हुए अग्रिम राशि देने के लिए क्यूआर कोड भेजा। शिकायतकर्ता द्वारा क्यूआर कोड को स्कैन करते ही उसके खाते से 20 हजार रुपए की राशि कट गई। साइबर सैल शिमला ने तुंरत कार्रवाई करते हुए पेटीएम पर राशि को रुकवा कर 20 हजार रुपए को शिकायकर्ता के खाते में वापस करवा दिया है। एसपी शिमला ने बताया कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर इसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 112 पर दर्ज करवाएं।
2022-03-24