शिमला : गिरीपार को जनजातीय अधिकार दिलाने के बारे जेपी नड्डा से मिला प्रतिनिधिमंडल

शिमला में केंद्रीय हाटी समिति की शिमला इकाई सिरमौर हाटी विकास मंच का एक प्रतिनिधिमंडल शिमला के सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप एवं शिलाई के पूर्व विधायक वर्तमान में हिमाचल सरकार में खाद आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव सिंह तोमर की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से गिरीपार के तीन लाख लोगों को जनजातीय अधिकार दिलाने के बारे में मिला, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बहुत ही विस्तार पूर्वक प्रतिनिधिमंडल की बात सुनी और कहा की यह  हिमाचल का प्रमुख मुद्दा है और इसे मुझे हल करवाना है।

इस अवसर पर सुरेश कश्यप ने विस्तारपूर्वक जगत प्रकाश नड्डा के साथ इस मुद्दे को उठाया और कहा कि यह एक चिरकालिक मांग है, जो कि काफी समय से गिरी पार क्षेत्र के तीन लाख लोग उठा रहे हैं, इस प्रतिनिधिमंडल में सिरमौर हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा, महासचिव अतर सिंह तोमर, मंच के लीगल एडवाइजर एडवोकेट श्याम सिंह चौहान हाटी रिसर्च विंग के अध्यक्ष डॉ बलबीर सिंह मंगटा, सह संयोजक और रिसर्च स्कॉलर आत्माराम भिल्टा, और सचिव  सतपाल चौहान, बलबीर राणा, राम लाल शर्मा, राजेश, कंवर सिंह प्रधान, बीडीसी चेयरमैन मेला राम शर्मा, शिवचंद शर्मा, प्रो. बलदेव, पूर्व प्रधान कंवर सिंह, मोहर सिंह, अधिवक्ता राजेश चौहान, टीका राम शर्मा व स्वरूप नेगी आदि उपस्थित रहे।