धनतेरस व दीपावली को लेकर शिमला के बाजार हुए गुलजार

धनतेरस व दीपावली को लेकर शिमला के बाजार हुए गुलजार

शिमला : दीपावली से पहले आज धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है। धनतेरस पर शिमला के बाजार गुलजार हैं। राजधानी शिमला में बर्तनों की दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। लाखों रुपये का कारोबार धनतेरस व दीपावली के त्योहार पर होने की उम्मीद है। शिमला के लोअर बाजार में कपड़े, गहने और बर्तनों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। हालांकि कीमतें बढ़ने के कारण कारोबार पर असर जरूर हुआ है। लेकिन फिर भी धनतेरस की चमक लोगों को दुकानों की ओर आकर्षित कर रही है।

धनतेरस पर सोना चांदी के आभूषण व बर्तन खरीदना शुभ माने जाते है। शिमला के सर्राफा कारोबारी बताते हैं कि कीमतें कम ज्यादा होने से कारोबार पर फर्क जरूर पड़ा हैं। ग्राहकों में इससे दुविधा पैदा हो रही हैं। इस बार शादियों का सीजन थोड़ा लेट शुरू होगा इसलिए अब दिवाली और इसके बाद कारोबार के बढ़ने कि उम्मीद हैं। वहीं, बर्तन कारोबारियों का कहना हैं कि धनतेरस पर लोग खरीददारी करने तो पहुंच रहें हैं पर सामान ऑनलाइन सस्ता मिलने की वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा हैं।