शिमला नागरिक सभा ने कहा टूटू क्षेत्र की हो रही अनदेखी विकास और स्मार्टसिटी की जब बात होती है तो किया जाता है अनदेखा

शिमला नागरिक सभा ने कहा टूटू क्षेत्र की हो रही अनदेखी विकास और स्मार्टसिटी की जब बात होती है तो किया जाता है अनदेखा

शिमला नागरिक सभा टूटू इकाई का प्रतिनिधि मंडल सह संयोजक विजेंदर मेहरा की अगुवाई में नगर निगम आयुक्त कोली से मिला और अपनी 20 मांगों को लेकर ज्ञापन दिया विजेंदर मेहरा ने कहा की संजोली के बाद टूटू सब से बड़ा कस्बा है शिमला शहर में जब भी विकास की बात हो तब टूटू की अनदेखी की जाती है उन्होंने ने कहा कि स्मार्टसिटी में भी टूटू की अनदेखी की जाती है
उन्होंने ने कहा कि हमने जिन बातों को को प्रमुखता से रखा जिस में कई बरसात में जो डंगे गिरे बात करे बंगाला कलोनी में यादगार में और विजय नगर में उन ढंगों का पुरनिर्माण का कार्य अभी तक भी शुरू नही किया गया है जिस की वजह से जहाँ आने जाने वालों लोगो को परेशानी पेश आ रही है वही उन गिरे हुए ढंगों की वजह से भवनों को भी खतरा मंडरा रहा है तो हमने ये मांग की है कि उन ढंगों के पुरनिर्माण तुरंत शुरू किया जाए उन्होंने ने कहा कि इस के साथ हमने अपनी दूसरी मांग रखी है कि पानी की जो व्यस्था है उस को किस तरह से टूटू के अंदर दुरस्त किया जाए क्योंकि टूटू के अंदर पानी की समस्या काफी अधिक रहती है कई कई दिन तक टूटू में पानी नही आता उन्होंने ने कहा कि इस के इलावा टूटू में पार्किग के निर्माण का कार्य लंबित है 2015 में टूटू की पार्किंग के लिए पैसा आया था परन्तु 8 साल बीत जाने पर भी इस का निर्माण कार्य शुरू नही हो पाया है उन्होंने ने कहा हम जैसे सुन रहे है कि स्मार्ट सिटी के तहत जो बस स्टॉप के आधुनिकीकरण करने की बात कही जा रही है वो हमें टूटू में कही नजर नही आ रहा जो वही टूटू चौक में मौजूद शौचालय है वहा सफाई तक नही होती खास तोर पर जो नए शौचालय टूटू में बने है जो यादगार का हो लोअर टूटू का हो या विजयनगर हो वहाँ शौचालय को शुरू नही किया जा रहा जिस को लेकर आश्वासन दिया गया है कि इन शौचालयो को जल्दी नई तकनीकों के साथ शुरू किया जाएगा। इस के साथ साथ हमने अपनी ये बात प्रमुखता से रखी.