शिमला : कोटी क्षेत्र में 7 व जुन्गा में 9 जून को रहेगा पावर कट

आगामी प्री-मानसून को देखते हुए हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लि. कार्यालय जुन्गा बिजली लाइन की आवश्यक मरम्मत करने में जुट गया है।  जिसके चलते 11केवी जोघो कोटी और जुन्गा  फीडर के अंतर्गत आने वाली विद्युत लाइनों की आगामी 7 और 9 जून को मरम्मत की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड जुन्गा कमलदेव शर्मा ने बताया कि आगामी 07 जून को कोटी क्षेत्र के गांव रवाल्ठी, ठांठिया, धार करेवड़ी, कोटला बाग, शलोठ, एलडब्लयुएसएस कोटी, चिखर, सतलाई, कटैंया, मझार, जुग्गर, सेरी डगोण, कटैंया, मझार, जुग्गर, सेरी, नीन, मुंडाघाट, शिलांेनबाग , कूफटू सहित आसपास के गांव में सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

इसी प्रकार 09 जून को जुन्गा फीडर की मरम्मत के चलते पोलहाऊस जुन्गा, शरोली, ढलयाणा, शाठली, भड़ेच, डवारो, धरोग, धयोग, भलावग के आस-पास क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि विद्युत लाइनों की मरम्मत का कार्य मौसम पर निर्भर करेगा।  उन्होंने संबंधित क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि सामान्य विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए बिजली बोर्ड का सहयोग करें।