Shimla SP Mohit Chawla said that apple season runs from July 15 to October 15.

शिमला के एसपी मोहित चावला ने कहा कि 15 जुलाई से 15 अक्टूबर से सेब सीजन चलता है जिसमें

शिमला में बागबानों को, सेब बेचने में कोई परेशानी न हो ,इसके लिए एसपी मोहित चावला ने, रोड़ मैप, तैयार कर लिया है। जिसको लेकर,  शिमला में 11 नाके और  5 कंट्रोल रूम, स्थापित किए जा चुके हैं। फागु में, मुख्य कंट्रोल रूम बनाया गया है ,जंहा पर ,गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन की जाती है। किसी भी तरह से , सेब बागवानों के साथ धोखाधड़ी  न हो ,इसके लिए ,  एसआईटी  का गठन किया गया है।  अगर बागबानों को ,कोई परेशानी आती है तो ,वह पुलिस हेल्प लाइन नंबर ,  8,8,9,4,7,2,8,0,1,2 पर सम्पर्क कर सकता है। जिस पर तुरंत ,कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  यह जानकारी ,एसपी मोहित चावला ने ,मीडिया को दी। 

मोहित चावला ने , अनुमान लगाते हुए कहा कि , करीबन 40 हजार ट्रक ,प्रदेश से, सेब  लेकर, बाहरी राज्यों में  जा सकते हैं।  जिसके मध्य नजर, शिमला के , 200 ट्रैफिक जवानों के, अलावा 75 अतिरिक्त जवान, 15 अक्टूबर तक  ट्रैफिक व्यवस्था में, तैनात किए जाएंगे।इसके अलावा ,रफ्तार ट्रैफिक टीम को, कुफरी तक भेजा जाएगा ,और ड्रोन से भी ,ट्रैफिक व्यवस्था पर ,नजर रखी जायेगी।