समर फेस्टिवल की दूसरी सांस्कृतिक संध्या के दौरान कुलदीप शर्मा ने एक के बाद एक जोरदार नाटियां प्रस्तुत की। कुलदीप की नाटियों पर पूरा पंडाल झूम उठा। ‘बांठणों चाले जातरे जातरे’ गीत पर दर्शकों ने अपने स्थान पर खड़े होकर नाचना शुरू कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहरी विधायक हरीश जनारथा रहे। इस दौरान शिमला महापौर सुरेंद्र चौहान भी मौजूद रहे। इस दौरान व्यवस्था बनाने के लिए पुलिसकर्मियों को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी। कुलदीप शर्मा ने गुरु वंदना के साथ अपनी प्रस्तुति शुरू की।
लोगों को खूब नचाया
कुलदीप शर्मा ने ‘ढोला रा ढमाका, मेरा हिमाचल बड़ा बांका’ गीत के जरिये शहीदों को श्रद्धांजलि व प्रदेश के देवी-देवताओं की स्तुति की। कुलदीप शर्मा ने ‘रोहड़ू जाणा मेरी आमिये, रूमतिये, आजा भाभी ताश खेलिए, गंबरिये, इना बडिय़ां जो तुड़का लाणा, पहाड़ी बंदे भोले भाले, जैसे गीतों की झड़ी लगाकर दर्शकों का मनोरंजन किया।अन्य कलाकारों में काका राम ठाकुर एवं गीता भारद्वाज ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
आज सतिंदर सरताज की होगी प्रस्तुति
समर फेस्टिवल की तीसरी संध्या में पंजाबी गायक सतिंदर सरताज अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। वहीं पहाड़ी कलाकार भी 6 बजे से शाम 8 बजे तक अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रशासन की ओर से नवोदित कलाकारों के शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक मंच पर ही ऑडिशन आयोजित किए जा रहे है। इसके अलावा शिमला के विभिन्न स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियां भी होगी।