2023-02-08
info@solantoday.com , +919857131325
कुल्लू पुलिस ने आरोपी कशिश गुलयानी से 6.43 ग्राम एमडीएमए और 0.18 ग्राम एलएसडी बरामद की थी। पुलिस को सूचना थी कि एपल गार्डन वैली कैफे में अवैध शराब की बिक्री की जाती है। पुलिस ने कैफे की तलाशी ली। कैफे में बैठा आरोपी पुलिस को देखकर घबरा गया। संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने उससे विदेशी नशा पकड़ा था इसके अतिरिक्त उससे दो लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई थी। आरोपी की ओर से दलील दी गई कि उसे इस मामले मेें झूठा फंसाया गया है। उसने कोई अपराध नहीं किया है। आरोपी ने अदालत से उसे जमानत पर रिहा करने की गुहार लगाई थी।
क्या है एलएसडी नामक विदेशी नशा
एलएसडी को अमीरों का नशा भी कहा जाता है। इसके एक डाक टिकट जितने साइज की कीमत 4-5 हजार रुपये तक होती है। एलएसडी ड्रग्स का नशा करने वाले लोग इसे स्वर्ग का टिकट भी कहते हैं। पार्टी के शौकिनों का यह सबसे पसंदीदा नशा बनता जा रहा है। भारत में एलएसडी लिक्विड और पेपर दोनों फॉर्म में मिलती है। अमेरिका, ग्रीस, नीदरलैंड, जर्मनी जैसे देशों से तस्करी के जरिये इस नशे को इंडिया में लाया जाता है।
[gslogo id=1]
Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.