शिमला : पर्यटक की कार का शीशा तोड़ उड़ाया हज़ारों का कैश

सर्दियों के मौसम में राजधानी शिमला में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। चोर बेखौफ होकर सुनसान घरों को निशाना बना रहे है। चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं ने पुलिस की भी नींद उड़ा दी है।

अब आलम यह है कि शहर में गाड़ी को पार्क करना भी सुरक्षित नहीं रह गया है। ताज़ा घटना में यूपी से शिमला घूमने आए एक सैलानी की कार का शीशा तोड़ चोरों ने 15 हजार रुपये का कैश, गाड़ी के कागजात और अन्य सामान उड़ा दिया। चोरी हुए सामान की कीमत 50 हज़ार रुपये आंकी गई है। इस मामले में सैलानी ने ढली थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

उत्तर प्रदेश निवासी महेंद्र चौहान ने शिकायत में कहा कि वह परिवार के साथ शिमला के कुफरी घूमने आया था। बीते दिन उसने अपनी कार (DL 2 CAF 8811) को एक निजी होटल के पास खड़ा किया और परिवार सहित कुफरी निकल गए। देर शाम वापसी में देखा तो कार का शीशा टूटा मिला और उसके अंदर से गाड़ी के कागजात, लेडीज पर्स,15 हजार कैश व अन्य सामान गायब मिला। चोरी हुए समान की कीमत 50 हज़ार रुपये के करीब है।

पुलिस के मुताबिक आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही  आरोपियों को गिरफ्त में लिया जाएगा।