Skip to content

शिमला: सेब से लदा ट्रक कार के ऊपर पलटा, 3 की हुई मौत

प्रदेश के जिला शिमला में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं. ताजा मामले में शिमला के ढली थाना अंतर्गत छराबड़ा के पास ग्रीन वेली में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां सेब से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया.

इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई. पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी भेज दिया. मृतक चौपाल उपमण्डल के नेरवा के रहने वाले थे.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेब से लदा ट्रक (एचपी64-5688) अप्पर शिमला से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था. इसी दौरान सुबह 6:30 बजे हसन वेली के पास चालक ने ट्रक से नियंत्रण खोया और यह कार (एचपी08ए-2742) पर पलट गया.

ट्रक के नीचे कार दब कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई. ढली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कार से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है और उसे हिरासत में ले लिया गया है.

मौके पर मौजूद डीएसपी ढली मंगत राम ने बताया कि हादसे में कार सवार 3 लोगों की जान गई है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. तीनों मृतक नेरवा के रहने वाले थे. इनकी शिनाख्त कर ली गई है. वहीं, ट्रक चालक को हल्की चोटें आई हैं. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

आपको बता दें 3 लोगों हुई मौत में सूरत सिंह पुत्र जगत राम, आयु 45 वर्ष ग्राम-अर्रा, पीओ टिकरी, तह.चौपाल, जिला शिमला, प्रताप सिंह पुत्र हरि सिंह गांव. हीरा, पीओ टिकरी, तह. चौपाल जिला शिमला ,उम्र 71 साल, कृपा राम पुत्र मान दास, आयु 63 वर्ष गांव पोशदा, पीओ टिकरी, तह चौपाल, जिला शिमला के रहने वाले थे.

बता दें कि हसन वैली के पास पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. अगस्त माह में यहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक के बाद एक तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी थी. टक्कर इतनी भयानक थी कि सेब लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गया. इस हादसे में तीन लोगों को चोटें आई थीं.

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.