Shimla Urban Seat: BJP ने मंत्री सुरेश भारद्वाज को हटाकर ‘चायवाले’ संजय सूद को दिया टिकट

शिमला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में कुछ नाम चौंकाने वाले हैं. शिमला शहरी सीट से भाजपा ने अपने मंत्री और तीन बार के विधायक सुरेश भारद्वाज का टिकट बदल दिया है. उन्हें अब शिमला से सटे कुसुमपट्टी भेजा गया है. शिमला शहरी सीट से अब संजय सूद को टिकट दिया गया है. वह भाजपा के कोषाध्यक्ष भी हैं और पार्षद भी रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, संजय सूद शिमला के ओल्ड बस स्टैंड में चाय की दुकान चलाते हैं. शिमला शहर से संजय सूद को चुनावी मैदान में उतारने को लेकर भारद्वाज गुट नाराज भी है. बीते विधानसभा चुनाव में भी संजय सूद भाजपा टिकट की दौड़ में थे, लेकिन भारद्वाज टिकट झटकने में कामयाब रहे थे. उल्लेखनीय है कि सुरेश भारद्वाज के साथ संजय सूद का  छत्तीस का आंकड़ा है.

मंत्री सुरेश भारद्वाज की शिमला शहरी सीट बदलकर पार्टी कसुम्पटी की गई है, कसुम्पटी से कांग्रेस विधायक अनिरुद्व सिंह के खिलाफ भारद्वाज को मैदान में उतारा गया है. सुरेश भारद्वाज लगातार तीन बार शिमला शहर से कांग्रेस को पटखनी दे चुके हैं और चौथी मर्तबा भी शहर से चुनाव लड़ने को तैयार थे लेकिन उन्हें यहां से टिकट नहीं मिला है. भारद्वाज मूल रूप से जिला शिमला के रोहडू के रहने वाले हैं और कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले न्यू शिमला, पंथाघाटी, मल्याणा, मैहली, ढली, समिट्री और कंगनाधार में भी अच्छी खासी संख्या में ऊपरी शिमला के मतदाता हैं.

अनिरुद्ध लगातार दो बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. पहले चुनाव में कसुम्पटी विधानसभा से अनिरुद्ध 9800 और दूसरे चुनाव में 9300 वोटों से चुनाव जीते थे. मौजूदा समय में इस विधानसभा क्षेत्र में करीब 70 हजार मतदाता हैं.