शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक शख्स व्हाट्स के जरिये वीडियो कॉलिंग और फिर फेक अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमैल किया गया. मामले में एक लड़की ने शख्स से 23 लाख रुपये ठग लिए. अब पुलिस के पास मामला पहुंचा है. शिमला पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, शिमला के चिड़गांव का यह मामला है. अश्लील वीडियो बनाने के बाद लगातार पीड़िक को ब्लैकमैल किया गया और शातिरों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर व्यक्ति से 23 लाख रुपये ऐंठ लिए. अलग-अलग बैंक खातें से यह पैसा मंगवाया गया.
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 28 अगस्त को मोबाइल पर एक लड़की का फोन आया. उसके साथ वहाट्स चैटिंग भी हुई. इसके बाद लड़की ने उसका वीडियो बना लिया और एडिट कर ब्लैकमेल किया. शिकायतकर्ता का कहना है कि वीडियो देखकर वह पूरी तरह डर गया. शातिरों ने उससे पैसों की डिमांड की. उसने अलग-अलग खातों में पैसे डाल दिए और अब तक भुगतान की गई कुल राशि लगभग 23 लाख रुपये हो गई है.
पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कहा कि ब्लैकमेल करने वाली लड़की लगातार धमकियां भी दे रही है. यह मामला साइबर सैल में दर्ज हुआ है. साइबर सैल से इसकी शिकायत जिला पुलिस को रैफर की गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 420,120 बी और धारा 66 सी, 66 डी, 66 ई (आईटी एक्ट) 2008 के तहत दर्ज किया गया है.
साइबर थाना शिमला से जीरो एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी पीएस चिड़गांव को किए गए हैं. एसएचओ मामले की जांच कर रहे हैं. एसपी शिमला डा मोनिका भटुंगरू ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सभी तरह का रिकार्ड अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी लड़की को पकड़ने के लिए टीमें बना दी हैं. जल्द आरोपी लड़की को गिरफ्तार किया जाएगा.