फिर शुरू हुआ कोविड काल से बंद पड़ा शिमला का टका बेंच स्थित “बुक कैफ़े”

प्रदेश की राजधानी के टका बेंच स्थित “बुक कैफ़े” में एक बार फिर चाय की चुस्कियों के साथ पढ़ाई का आनंद ले सकेंगे। सबसे पहले इस कैफ़े को CPIM के मेयर शिमला नगर निगम में सत्तासीन होने के समय सन 2017 में खोला गया था। जिसे संचालन के लिए प्रदेश के कारागारों के बंदियों को सौंपा गया था, लेकिन सरकार की उदासीनता व राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते बार-बार इसके खुलने व बंद होने का सिलसिला चलता रहा। अंततोगत्वा इसे बंद करना पड़ा।

अब लंबे समय के बाद इसे पुनः पर्यटको व स्थानीय लोगों के लिए खोल दिया गया है। इस बुक कैफ़े को कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विधिवत रूप से लोगों के लिए समर्पित कर दिया है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पर्यटकों, स्थानीय लोगों व युवा वर्ग के लिए यह स्थान पढ़ाई के साथ-साथ खाने पीने के लिए उपयुक्त साबित होगा। जहां  पढ़ाई के साथ चाय की चुस्कियों का भी आनंद उठा पाएंगे।