हिमाचल की राजधानी शिमला की बेटी व सैंट बीड्स काॅलेज ( St. Bede’s College ) की छात्रा अमिषा चौहान ने यूजीसी की परीक्षा में शानदार इबारत लिखी है। अंग्रेजी विषय में यूजीसी नेट (UGC-NET) के साथ-साथ जेआरएफ (JRF) में भी सफलता अर्जित की है।
खास बात ये है कि अमिषा चौहान ने परीक्षा में 99.87 पर्सेंटाइल का स्कोर हासिल किया है। हालांकि, पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता, लेकिन स्कोर के आधार पर इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि अमिषा देश भर में अंग्रेजी विषय की जेआरएफ परीक्षा में टाॅप-10 में रही है।
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से मास्टर डिग्री करने वाली अमिषा ने बैचलर डिग्री प्रतिष्ठित सैंट बीड्स कॉलेज से की है। गौरतलब है कि अमिषा ने स्कूली शिक्षा लोरेटो कॉन्वेंट तारा हॉल (Loreto Convent School, Tara Hall) से ग्रहण की है। बचपन से ही अंग्रेजी विषय से खास लगाव रहा। शिक्षा के क्षेत्र में ही अमिषा कैरियर बनाना चाहती है।
नेशनल टैस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा का आयोजन मार्च 2023 में किया गया था। अंग्रेजी विषय में देश भर से 43,954 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। 13 अप्रैल को घोषित परिणाम में 104 उम्मीदवार जेआरएफ को क्वालीफाई करने में सफल हुए हैं, जबकि सामान्य वर्ग में नेट परीक्षा में 1132 ने सफलता पाई।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
मूलतः शिमला जनपद के जुब्बल की रहने वाली अमिषा चौहान की कामयाबी में माता-पिता व शिक्षकों का योगदान रहा। गौरतलब है कि जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अमिषा पीएचडी (Ph.D) की पढ़ाई तक छात्रवृति की पात्र भी बन गई हैं। साथ ही देश में काॅलेज कैडर के सहायक प्रोफैसर (assistant professor) पद के लिए भी पात्रता बना ली है।
अमिषा का कहना है कि एकाग्रता से कठिन परिश्रम मायने रखता हैै। आप चाहें चंद घंटों का परिश्रम करें, लेकिन एकाग्रता होनी चाहिए। ये नहीं, पूरा दिन पढ़ रहे हैं मगर एकाग्रता नहीं है। नेट परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) की परीक्षा की तैयारी में कठिन परिश्रम करना चाहती है। ये बात अलग है कि वो पहले से ही तैयारी में जुटी है।