Shimla's Deeksha Rajta, Deepa Thakur and Kanav Thakur won 'Alto Car' in Solan after buying from Verma Jewelers

वर्मा ज्वेलर्स से खरीददारी कर शिमला की दीक्षा राजटा, दीपा ठाकुर और कनव ठाकुर ने जीती ‘आल्टो कार’

 

सोलन
हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित आभूषण विक्रेता ‘वर्मा ज्वैलर्स’ सोलन द्वारा ग्राहकों के लिए लाए गए सबसे बड़े दिवाली बम्पर ऑफर का लकी ड्रॉ शुक्रवार को निकाला गया। देर शाम 4:30 बजे से रामलीला मैदान गंज बाजार सोलन में हुए भव्य कार्यक्रम में ग्राहकों के समक्ष पारदर्शी तरीके से ईनाम निकाला गया।
‘वर्मा ज्वैलर्स’ सोलन के प्रबंध निदेशक श्री अक्षय वर्मा ने बताया कि बम्पर ईनाम का पहला लकी ड्रॉ कूपन नम्बर 05613 में शिमला की दीक्षा राजटा के नाम निकला और पहली आल्टो कार जीती।
इसके बाद दूसरा ड्रॉ कूपन नम्बर 03687 के तहत सपरून सोलन की दीपा ठाकुर के नाम और तीसरी आल्टो कार के विजेता कूपन नम्बर 16805 में शिमला के कनव ठाकुर बने।

वर्मा ज्वैलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षय वर्मा ने तीनों विजेताओं को बधाई व शुभकानाएं दी। उन्होंने कहा कि वर्मा ज्वैलर्स ने दिवाली के उपलक्ष में यह बम्पर ईनामी योजना ग्राहकों के लिए काफी आकर्षक रही। ग्राहकों ने इस योजना को हाथों हाथ लिया और आल्टो कर के साथ ही कई ईनाम अपने नाम किए हैं।
वर्मा ज्वैलर्स ने प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी बम्पर योजना पेश की थी जिसमें एक दो नहीं बल्कि 3-3 ऑल्टो कारें जीतने का स्वर्णिम अवसर प्रदान किया। यही नहीं इसी योजना में 3 आल्टो कार सहित करीब 45 लाख के ईनाम भी ग्राहकों में वितरित किए गए।

अक्षय वर्मा ने कहा कि वर्मा ज्वैलर्स देश के 100 आइकॉनिक ज्वैलर्स में शामिल है और अपनी भिन्न योजनाओं के माध्यम से दो दो नेशनल अवार्ड के विजेता हैं।

वर्मा ज्वैलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षय वर्मा ने बताया कि गंज बाजार के रामलीला ग्राउंड में हुए इस कार्यक्रम में वर्मा ज्वैलर्स के ग्राहकों के समक्ष ही बम्पर ईनाम निकाले गए। साथ ही मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।