बर्फ़बारी के चलते शिंकुला व बारालाचा पर्यटकों के लिए बन्द,रोहतांग सहित बारालाचा व शिंकुला में बर्फबारी का क्रम जारी

बर्फ़बारी के चलते शिंकुला व बारालाचा पर्यटकों के लिए बन्द,रोहतांग सहित बारालाचा व शिंकुला में बर्फबारी का क्रम जारी

वीरवार को बर्फ़बारी के चलते शिंकुला व बारालाचा पर्यटकों के लिए बन्द रहा। रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए खुला रहा। पर्यटक बर्फ के दीदार को रोहतांग दर्रे में पहुंचे। बर्फ के फाहे देख पर्यटक खूब झूमें।वीरवार को रोहतांग सहित बारालाचा व शिंकुला में बर्फबारी का क्रम जारी रहा। सुबह से ही चोटियों में बर्फ़बारी का क्रम शुरु हो गया। शिंकुला व बारालाचा में बर्फ़बारी होती देख लाहुल स्पीति प्रशासन ने दोनों दर्रे पर्यटकों के लिए बन्द कर दिए। हालांकि बर्फ के फाहों के बीच मनाली लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारु रही। दूसरी ओर कुंजम दर्रे में भी हल्की बर्फ़बारी के बीच वाहनों की आवजाही सुचारु रही। मनाली की ओर रोहतांग दर्रे सहित चंद्रखणी, मकरवेद शिकरवेद, दशौहर, धुंधी जोत, हनुमान टिब्बा, भृगु सहित समस्त उंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। रोहतांग के उस पार कुंजम दर्रे सहित छोटा व बड़ा शीघ्री ग्लेशियर, शिंकुला व बारालाचा की ऊंची पहाड़ियों, लेडी ओफ केलंग, नीलकंठ जोत सहित सभी उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है।
वाहन चालक नरेंद्र व पूर्ण ने बताया कि वीरवार को रोहतांग गए पर्यटक बर्फ के फाहे देख झूम उठे। उन्होंने बताया कि मढ़ी से रोहतांग तक सैलानियों के स्वागत बर्फ के फाहों ने किया। एसडीएम मनाली डा. सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि मौसम की परिस्थितियों को देखकर ही रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बहाल रहेगा।एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह नौ से शाम तीन बजे खुला रहा। उन्होंने बताया कि लोसर काजा मार्ग भी सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक बहाल रहा जबकि शिंकुला दर्रा वाहनों के लिए बन्द रहा। उन्होंने वाहन चालकों व पर्यटकों से आग्रह किया कि मौसम की परिस्थितियों को देखकर ही सफर करें।