जिला हमीरपुर के उहल की शिप्रा ठाकुर बनेगी नर्सिंग ऑफिसर

जिला हमीरपुर के उहल की शिप्रा ठाकुर बनेगी नर्सिंग ऑफिसर

इससे पहले हिमाचल प्रदेश अटल यूनिवर्सिटी के द्वारा निकाली गयी एम एस सी नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट जिसका परिणाम19 सितम्बर को आया था उस में भी शिप्रा ठाकुर ने पूरे हिमाचल में 12 रैंक हासिल करके क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है। ओर अब नोरसेट की परीक्षा पास की है.

आपको बता दें की शिप्रा ठाकुर ने अपनी प्राथमिक स्कूल की पढ़ाई पब्लिक मॉडल स्कूल ऊहल से पूरी की है । इसके बाद डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा से जी एन एम के साथ पोस्ट बेसिक की परीक्षा में सफलता हासिल की है शिप्रा ठाकुर के पिता उहल स्कूल मे अध्यापक ओर माता गृहन्नी है शिप्रा के भाई ने डॉक्टर ऑफ ऑप्टिक्स की है व बड़ी बहन ने गणित मैं एम एस सी की है शिप्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और मामा मामी को दिया है शिप्रा ठाकुर ने कहा कि परिजनों के सहयोग मेहनत और लगन से ही वह यह मुकाम हासिल कर पाई हैं.