जिला हमीरपुर के उहल की शिप्रा ठाकुर बनेगी नर्सिंग ऑफिसर
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स), नई दिल्ली ने एनओआरसीईटी 2022 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में कुल 19854 उम्मीदवारों को पास घोषित किया गया है। इनमें 12279 महिलाएं और 7575 पुरुष हैं पूरे देश मे इस परीक्षा के लिए हजारों उम्मीदवार तैयारी कर इसमें भाग लेते हैँ प्रदेश भर में हमीरपुर जिला के गांव ऊहल की शिप्रा ठाकुर ने नोरसेट मैं आल इंडिया जनरल केटेगरी में 652 रैंक हासिल किया है शिप्रा से बातचीत में उसने बताया की वह प्रतिदिन कई घंटे पढ़ाई करती है | बता दे कि नोरसेट पूरे भारत में नर्सिंग फील्ड में सबसे बडी परीक्षा है.
इससे पहले हिमाचल प्रदेश अटल यूनिवर्सिटी के द्वारा निकाली गयी एम एस सी नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट जिसका परिणाम19 सितम्बर को आया था उस में भी शिप्रा ठाकुर ने पूरे हिमाचल में 12 रैंक हासिल करके क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है। ओर अब नोरसेट की परीक्षा पास की है.
आपको बता दें की शिप्रा ठाकुर ने अपनी प्राथमिक स्कूल की पढ़ाई पब्लिक मॉडल स्कूल ऊहल से पूरी की है । इसके बाद डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा से जी एन एम के साथ पोस्ट बेसिक की परीक्षा में सफलता हासिल की है शिप्रा ठाकुर के पिता उहल स्कूल मे अध्यापक ओर माता गृहन्नी है शिप्रा के भाई ने डॉक्टर ऑफ ऑप्टिक्स की है व बड़ी बहन ने गणित मैं एम एस सी की है शिप्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और मामा मामी को दिया है शिप्रा ठाकुर ने कहा कि परिजनों के सहयोग मेहनत और लगन से ही वह यह मुकाम हासिल कर पाई हैं.