18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को बैठक की थी. इस बैठक में शिवसेना के 19 लोकसभा सांसदों में से 12 मौजूद थे.
शिवसेना के इन 12 सांसदों ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने की मांग की है.
द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की सबसे पहले मांग शिवसेना के दक्षिण-मध्य मुंबई के सांसद राहुल शेवाले ने पिछले हफ्ते की थी.
उत्तर-पश्चिम मुंबई के शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर ने दावा किया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल भावना गवली और मुख्यमंत्री के बेटे श्रीकांत शिंदे को छोड़कर सभी सांसद मातोश्री में हुई बैठक में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि सभी सांसद उद्धव ठाकरे के साथ हैं.
अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सांसदों ने उद्धव ठाकरे से कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन के बिना 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना मुश्किल होगा और अगर शिवसेना, बीजेपी के साथ नहीं गई तो पार्टी को इससे नुकसान होगा.
हालांकि बैठक में उद्धव ठाकरे ने कोई फैसला नहीं लिया. सांसदों का कहना है कि जल्द इस बारे में फैसला लिया जाएगा.
शिवसेना के महाराष्ट्र में 18 सांसद हैं वहीं एक सांसद दादरा और नगर हवेली से है.
शिवसेना नेताओं का कहना है बैठक में हिस्सा नहीं लेने वाले सांसदों ने पहले ही अपनी अनुपस्थिति के बारे में बता दिया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक शिवसेना का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सकता है.
शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर ने कहा कि सभी सांसदों ने कहा कि शिवसेना को द्रौपदी मुर्मू के लिए वोट करना चाहिए. इस बारे में उद्धव ठाकरे एक दो दिन के अंदर फैसला लेंगे.