शिव ठाकरे ने बिग बॉस-16 में फर्स्ट रनर-अप बनने पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि वह खुश है कि उन्हें अपने दोस्त एमसी स्टैन के हाथों हार मिली है। शिव ने इसके साथ ही ग्रैंड फिनाले के बाद आफ्टर पार्टी का भी किस्सा सुनाया। बताया कि वह पार्टी में सलमान खान से मिले थे और सुपरस्टार ने उन्हें टिप्स दिए हैं।
हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्स’ से बातचीत में Shiv Thakare कहते हैं, ‘अगर कोई और बिग बॉस 16 जीतता तो मुझे बुरा लगता। लेकिन विनर मेरा भाई MC Stan है, इसलिए मुझे कोई दिक्कत नहीं है। हां, यह सच है कि जब आप ट्रॉफी खोते हैं, तो आपको बुरा लगता है, मुझे भी ‘थोड़ा बुरा लगा’, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं इस यात्रा में मैंने अपना 100 परसेंट दिया। मैंने ‘बिग बॉस-16′ में हर पल को जीया है। ट्रॉफी एमसी स्टैन के नसीब में थी और उस पर उसका हक है। मेरे भाग्य में जो है, वह मुझे मिलेगा। अच्छी बात यह रही है कि मैंने फिनाले के एपिसोड में मंच पर स्टैन के साथ खड़े होने का जो सपना देखा था, वह सच हो गया।’
‘मंडली मेरी कमजोरी नहीं, दोस्ती हमारी ताकत है’
शिव ने Bigg Boss 16 में मंडली के साथ खेलने को लेकर हो रही अपनी आलोचना पर भी चुप्पी तोड़ी है। वह कहते हैं, ‘मैं यही कहूंगा कि एक मंडली बनाना और फिर अपने दोस्तों के साथ रहना, उनके साथ खड़े रहना उनकी पर्सनैलिटी है। मैं यही कहूंगा कि कोई भी मंडली बनाना सीख सकता है, लेकिन हर कोई अपने दोस्तों और अपनी मंडली के साथ हर पल खड़ा नहीं रह सकता। हमारी मंडली कोई सोची-समझी नीति के तहत नहीं बनी, हम सब ऑर्गेनिक तरीके से दोस्त बने। हमारा रिश्ता सच्चा था और हमने अपनी दोस्ती साबित करने के लिए अपना बेस्ट दिया। मैं खुशनसीब हूं कि सफर में ऐसे लोग मिले जो सच्चे और अच्छे दोस्त थे। हमारी यह दोस्ती शो के बाद भी कायम रहेगी। अब्दु रोजिक और यह मंडली मेरे लिए जीवन भर के दोस्त हैं।’
‘मेरे माता-पिता सलमान सर से मिले, यह गर्व का मौका था’
शिव बताते हैं कि उनके लिए सबसे गर्व का पल वह था, जब सुपरस्टार सलमान खान उनके माता-पिता से मिले और मराठी में उनसे बात कर रहे थे। शिव कहते हैं, ‘यह सम्मान की बात है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। मेरे पिता को मेरी इस यात्रा पर बहुत गर्व है। मैं सलमान खान के साथ एक स्टेज पर था, इससे बड़ी बात क्या हो सकती है।’
शिव ठाकरे ने अपनी आंख की चोट पर खुलकर बात की
फिनाले से पहले एक टास्क में शिव की आंखों में चोट लगी थी। शिव कहते हैं, ‘अब आठ दिन हो गए हैं। अगले 2-3 दिनों में मेरी आंखें ठीक हो जाएंगी। हमें घर के अंदर धूप नहीं मिल रही थी, यह भी एक कारण था कि ठीक होने में इतना समय लग रहा था। बस एक अफसोस है कि पिछले एक हफ्ते में मैं इस शो का हर पल और अधिक जीना चाहता था, लेकिन आंखों में तकलीफ के कारण मैं ऐसा नहीं कर पाया। लेकिन यह ठीक है, मुझे लगता है कि जो होता है अच्छे के लिए होता है।’
क्या शिव ठाकरे ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हिस्सा लेंगे?
शिव ने पहले भी रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हिस्सा लेने को लेकर दिलचस्पी दिखाई है। क्या वह अब भी इस शो में जाना चाहेंगे, इसके जवाब में वह कहते हैं, ‘जो भी जैसा भी होगा, मैं जरूर बताऊंगा। सब कुछ अच्छे के लिए होता है। मैं इतनी दूर तक पहुंच सका, मैं खुश हूं और मुझे लगता है कि बिग बॉस ने मेरे करियर के लिहाज से नए मौके दिए हैं। मुझे अगर आगे भी ऐसा मौका मिलता है तो मैं अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा।
रोडीज फैमिली से रणविजय सिंह, प्रिंस नरूला का भी मिला सपोर्ट
शिव टीवी के चर्चित शो ‘रोडीज’ का भी हिस्सा रहे हैं, वह कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि मैं अपने इस सफर में कुछ बहुत अच्छे लोगों से मिला हूं। जैसे यहां बिग बॉस में मंडली शब्द की शुरुआत नेगेटिव तरीके से की गई थी, लेकिन फिर सबको इससे प्यार हो गया। मुझे इसका एहसास तब हुआ, जब हमें उस नाम की जैकेट दी गईं। मैं चौंक गया था। इसी तरह रणविजय सर, प्रिंस भाई, मीनल या श्वेता ये लोग इतने अच्छे हैं कि किसी को कुछ अच्छा करते देखते हैं तो उसके पीछे खड़े हो जाते हैं और मोटिवेट करने लगते हैं। उन्हें इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है, वे इसे निस्वार्थ भाव से करते हैं, हम परिवार की तरह हैं। रणविजय सर और प्रिंस भाई मुझे अपने बेबी ब्रदर की तरह मानते हैं। वे मुझे हर बार सबसे पहले फोन करते हैं, लेकिन इस बार मैं उन्हें धन्यवाद देने के लिए फोन करूंगा।’
बिग बॉस की आफ्टर पार्टी में सलमान खान से क्या बात हुई?
शिव बताते हैं कि फिनाले के बाद बिग बॉस की आफ्टर पार्टी में वह सलमान खान से मिले। शिव कहते हैं, ‘मैं सर से मिला और कुछ देर उनके साथ बैठा। मैं उनके साथ चैट कर रहा था और उन्होंने मुझे कुछ मराठी प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया। उन्होंने भविष्य के लिए मुझे कुछ टिप्स भी दिए। मैं सच कहूं तो मैं हवाओं में था कि सलमान सर मेरे साथ बैठे हैं और मुझसे बात कर रहे हैं। वह मेरा मार्गदर्शन कर रहे थे। उनके साथ बैठना और अपने करियर के बारे में उनसे बात करना ही मेरे लिए उपलब्धि है। यह पल मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा। यह सब एक सपने जैसा है।’
‘निमृत मेरी बहुत अच्छी दोस्त बन गई हैं’
शिव और निमृत की दोस्ती और दोनों की केमिस्ट्री को शो में बहुत पसंद किया गया। फैंस ने #Shivrit हैशटैग भी बनाया। शिव कहते हैं, ‘जब निमृत और मुझे इसके बारे में पता चला तो हम दिल खोलकर हंसे थे। जब वह फिनाले के रिहर्सल के लिए आईं तो मुझे इसके बारे में बताया। मैंने अभी तक इसमें से कुछ भी नहीं देखा है, लेकिन हमारा बंधन, हमारा रिलेशन हमेशा दोस्तों जैसा रहा। हमारा रिश्ता वाकई बहुत अच्छा और सुंदर है।’
क्या आगे मराठी फिल्मों में काम करेंगे शिव ठाकरे?
शिव कहते हैं, ‘मैंने जो सपने देखे हैं, खुद को बड़े पर्दे पर देखने के लिए। मुझे पहले वह सब करने के काबिल बनना होगा, मैं अभी खुद को उस लायक बनाना चाहता हूं। सपना बहुत बड़ा है और मुझे जो मेहनत करनी होगी वह भी शानदार होने वाली है। मुझे पता है कि जब मैं कुछ करता हूं तो मैं अपना बेस्ट देता हूं और बहुत जल्द मैं अपने सपनों को पूरा करूंगा।’