शिव वालिया ने आईटीआई के विद्यार्थियों को समाज में बढ़ रहे नशे और सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक

शिव वालिया ने आईटीआई के विद्यार्थियों को समाज में बढ़ रहे नशे और सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक

शिव वालिया ने बताया कि आज के समय में सोशल मीडिया से कई तरह के अपराध सामने आ रहे हैं दूसरी तरफ नशे जैसी बुरी कुरीतियों की तरफ युवा पीढ़ी बढ़ रही है।नशे की रोकथाम और सोशल मीडिया से होने वाले दुष्प्रभाव को रोकने और उसके प्रभाव को कम करने के प्रति स्कूल-कॉलेज, तकनीकी संस्थान एकेडमी में जाकर बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि अगर 100 विद्यार्थियों में से 10 विद्यार्थी भी इसके प्रति आगे 10 -10 लोगों को भी प्रेरित करेंगे तो उनकी मुहिम सफल होगी।

उन्होंने बताया कि इससे पहले उनके द्वारा बरोट, लोहारडी़ ,मुलथान जैसे दुर्गम क्षेत्रों में भी बच्चो से मिले हैं।बुधवार को आईटीआई बैजनाथ में बच्चों को संबोधित करते हुए शिव वालिया ने बताया कि नशा आज के समय में सबसे बड़ी बीमारी बन चुकी है,जिसमें युवा पीढ़ी लगातार उसकी चपेट में आ रही है।उन्होंने सभी अभिभावकों से भी अपील की है कि अपने बच्चों का ध्यान रखें व गलत कार्य की तरफ ना जाएं। और युवाओं से भी अपील की है कि खेल जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेकर नशे जैसी आदतों से दूर रहें।