कन्नड़ स्टार शिवा राजकुमार (Puneeth Rajkumar) आज अपना 60वां जन्मदिन (Shivarajkumar) सेलिब्रेट कर रहे हैं और उनका ये जन्मदिन पहला है, जब वो अकेले ही इसे सेलिब्रेट (Shivarajkumar Birthday) कर रहे हैं. वो अपना 60वां बर्थडे छोटे भाई पुनीत राजकुमार के बिना ही सेलिब्रेट कर रहे हैं. पुनीत का निधन पिछले साल हार्ट अटैक के चलते हुआ था. उनका चले जाना फिल्म इंडस्ट्री और परिवार के लिए एक बड़ी क्षति रही. उनकी कमी को कोई भी पूरा नहीं कर सकता है. ऐसे में अपने बर्थडे के मौके पर शिवा राजकुमार इमोशनल नजर आए हैं. इस मौके पर उनकी भाई के साथ एक फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें दोनों को साथ में देखा जा सकता है और ये तस्वीर आपकी आंखों को भी भीगने पर मजबूर कर देगी.
पुनीत राजकुमार, शिवाराजकुमार के लिए बच्चे की तरह थे. वो उनसे 13 साल छोटे थे. इतना ज्यादा उम्र में गैप होने के बाद भी दोनों साथ में बेहद ही क्लोज बॉन्ड शेयर करते थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि ‘एक बच्चे के रूप में मुझे उसे अपनी बाहों में लेने की अच्छी यादें हैं. मैं उन्हें अपने साथ लेकर घुमाता था. हम साथ में खेला करते थे. हम अपने बचपन में पड़ोस के बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करते थे.’ शिवा राजकुमार ने खुलासा किया था कि पुनीत एक अच्छे कुक भी थे. दिवंगत एक्टर अक्सर बड़े भाई को साथ में लंच के लिए कॉल किया करते थे. वो उनके लिए मटन फ्राई और चिकन करी बनाते थे.
इसके अलावा जब पुनीत राजकुमार ने शादी (Puneeth Rajkumar marriage) की तो इस दौरान भी उन्होंने छोटे भाई की काफी मदद की थी. पुनीत ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अश्विनी से शादी की थी. शिवा ने इनकी प्रेम कहानी को लेकर बताया था कि ‘उनकी अश्विनी से पहली मुलाकात फिल्म AK47 से 1999 में हुई थी. इसके बारे में उन्होंने सबसे पहले अपनी मां को बताया था तब मां ने उन्हें पापा को इसके बारे में बताने की सलाह दी थी और उन्होंने भी यही किया. ये बहुत ही बेहतरीन था कि कैसे सभी उन पर भरोसा करते थे. उस समय पुनीत एक हीरो की तरह इंट्रोड्यूस हुए थे.’
छोटे भाई पुनीत राजकुमार के निधन के बाद शिवा राजकुमार (Shivarajkumar facts) ने शानदार तरीके से छोटे भाई को श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की फिल्म का गाना ‘शायर तो नहीं’ गाया था. आपको बता दें कि कन्नड़ सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले एक्टर पुनीत राजकुमार का निधन (Puneeth Rajkumar Death) 29 अक्टूबर, 2021 को हुआ था. उन्हें बैंगलुरु में अंतिम बिदाई देने के लिए करीब 10 लाख लोग शामिल हुए थे.