पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में शिवालिक वैली स्कूल को अपने परिसर को वातावरण के अनुकूल बनाने के लिए ग्रीन स्कूल पुरस्कार से नवाजा गया है। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर गेयटी थियेटर शिमला में पर्यावरण विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना ने यह पुरस्कार प्रदान किया गया। पर्यावरण के तय मानकों पर सोलन जिला के शिवालिक वैली स्कूल किरपालपुर नालागढ़ ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया, जिसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा रोलिंग ट्रॉफी प्रदान की गई। स्कूल ने यह ट्रॉफी दूसरी बार हासिल की है, प्रथम बार 2019 से 2022 तक 3 वर्ष के लिए यह ट्रॉफी प्रदान की गई थी। इस साल फिर से शिवालिक वैली स्कूल ने इस ट्रॉफी पर कब्जा कर अपना लोहा मनवाया है। इस जीत पर स्कूल मैनेजमेंट स्कूल स्टाफ वह सभी अति प्रसन्न है और स्कूल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
स्कूल के सचिव दिनेश बंसल ने ग्रीन स्कूल प्रोग्राम की ऑर्डिनेटर नीरू व रिचा को हार्दिक बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि वे भविष्य में इससे भी बढिय़ा काम कर एक स्वच्छ पर्यावरण की नींव रखने में प्रेरणादायक रहेंगे। यह अवार्ड हर साल सीएससी और हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद के सहयोग से दिए जाते हैं। शिवालिक वैली स्कूल पर्यावरण शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए क्षेत्र में लगभग एक दशक से बड़ी लगन के साथ काम कर रहा हैं। ग्रीन स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत शिवालिक वैली जो कार्य अपने क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त व स्वच्छ रखने के लिए जो प्रयास कर रहा है वह बहुत ही सराहनीय है।