Shivam Dube: क्लीन हिटर है… शिवम दुबे की तूफानी बैटिंग पर दिल हार बैठे धोनी, अच्छा करने के लिए दिया यह खास गुरुमंत्र

MS Dhoni on Shivam Dube: भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे काफी लंबे समय से लाइमलाइट से दूर चल रहे थे। लेकिन उन्होंने आरसीबी के खिलाफ अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से सारी कसर पूरी कर दी।

 
shivam dube
बेंगलुरु: आईपीएल 2023 का 24वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बीते सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। दोनों ही टीमों के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला। लेकिन अंत में जीत येल्लो आर्मी चेन्नई सुपर किंग्स की ही हुई। इस मुकाबले में सीएसके के युवा बल्लेबाज शिवम दुबे का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 27 गेंद में 52 रन की गजब पारी खेली, जिसके कायल खुद कप्तान एमएस धोनी भी हो गए। उन्होंने दुबे की मैच के बाद जमकर सरहाना की।
महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि दुबे ‘क्लीन हिटर’ है और उसे बस खुद पर भरोसा बनाए रखने की जरूरत है । चेन्नई ने छह विकेट पर 226 रन बनाने के बाद आठ रन से जीत दर्ज की। धोनी ने कहा ,‘दुबे क्लीन हिटर है और लंबा है । वह स्पिनरों को अच्छे से खेल सकता है । उसे खुद पर भरोसा रखना होगा कि वह बीच के ओवरों में रन बना सकता है क्योंकि उसके पास प्रतिभा है ।’ शिवम दुबे ने आरसीबी के खिलाफ 192 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी, जिसमें उनके बल्ले से 2 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले थे।

उन्होंने कहा ,‘जब भी आप 220 के आसपास स्कोर बनाते हैं तो बल्लेबाजों को लगातार आक्रामक खेलना होता है । मैं विकेट के पीछे से इसे बेहतर देख सकता हूं कि कब क्या बदलाव आता है । अगर गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अच्छी राय दे रहे हैं तो मेरे लिये यह बहुत अच्छा है । डैथ ओेवरों में युवाओं को संभालना चुनौतीपूर्ण होता है । वे सभी काफी मेहनत कर रहे हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘ आखिरकार यह टीम का खेल है और कोचों को सुनिश्चित करना है कि गेंदबाज अच्छी रणनीति पर काम करें ।’