Shivam Mavi T20 International Debut vs Sri Lanka: भारतीय अंडर-19 विश्व विजेता टीम के हीरो रहे शिवम मावी ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में वानखेडे स्टेडियम में शानदार डेब्यू किया। उन्होंने 22 रन देकर 4 विकेट झटके थे।
नोएडा: पापा…. बहुत बढ़िया हो गया। ये शब्द शहर के तेज गेंदबाज शिवम मावी के हैं। मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतने के बाद शिवम ने अपने घर में कॉल करके परिजनों का आशीर्वाद लिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को श्रीलंका-भारत के बीच पहला टी20 मैच खेला गया। जिसमें शिवम मावी और शुभमन गिल ने डेब्यू किया था। शहर के तेज गेंदबाज शिवम का यह मैच ड्रीम डेब्यू मैच माना जा रहा है।
मैच जीतने के बाद सबसे पहले शिवम ने घर में कॉल किया। शिवम के पापा पंकज मावी ने बताया कि कॉल आते ही शिवम ने सबसे पहले यही कहा कि बहुत बढ़िया हो गया। अगले मैच में भी बेहतर परफॉर्म करने की कोशिश करुंगा। पापा के अलावा शिवम ने मां, बहन और दादी से भी बात की। पंकज मावी ने बताया कि मैच जीतने के बाद पूरे परिवार के साथ मंदिर में भगवान का धन्यवाद देने गए थे।
बहन शालू ने बताया कि शिवम मैच जीतने के बाद बेहद खुश था। वहीं एक इंटरव्यू में शिवम ने बताया कि वह इस मैच का 6 साल से इंतजार कर रहा था। हालांकि आईपीएल खेलने से ज्यादा डर नहीं लग रहा था। मैच बहुत अच्छा हुआ।
मां ने जीत से पहले शिवम की चोट का पूछा
कहते हैं न कि मां के लिए बेटे ही सलामती ही उसकी सबसे बड़ी खुशी है। मैच जीतने के बाद शिवम की कॉल आते ही घर वाले खुशी से उछल पड़े। सबसे बात करते हुए जब शिवम ने अपनी मां से बात की तो मां ने सबसे पहले शिवम की चोट के बारे में पूछा। जिस पर शिवम ने कहा कि मां ये सब तो लगा रहता है। थोड़ी सी चोट है, जल्द ही सही हो जाएगी। इसके बाद जाकर मां ने जीत पर खुशी जाहिर की।
एक इंटरव्यू में भी घर पर बात करने का किया था जिक्र
शिवम ने मैच जीतने के बाद ही स्टेडियम में घर पर बात करने का ज़िक्र किया था। शिवम से सवाल पूछा गया कि अभी वह क्या करेंगे। जिस पर शिवम ने जवाब दिया कि अभी घर पर सबसे बात करुंगा। इसके बाद सो जाऊंगा।