Shivansh of Shimla will take training of lieutenant at Officers Training Academy, Chennai

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई में लेफ्टिनेंट का प्रशिक्षण लेंगे शिमला के शिवांश

शिमला:  एक फौजी बन कर देश की सेवा करना और कुछ कर दिखाने का जज्बा तो बहुत से युवाओं में होता है लेकिन बहुत कम ऐसे लोग होते है जो इस मुकाम को हासिल कर सके, लेकिन अगर सपने को पूरा करने की मन में ठान लो तो कुछ भी नामुमकिन नही। शिमला के शिवांश गुप्ता ने भी अपने पिता मेजर मनोज गुप्ता की तरह सेना में जाने की ठानी और अपना सपना सच जार दिखाया।
शिवांश अब अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई में लेफ्टिनेंट का प्रशिक्षण लेंगे।

शिवांश ने शिमला के एडवर्ड स्कूल से अपनी 12वीं तक शिक्षा प्राप्त करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स ऑनर्स की डिग्री हासिल की।
शिवांश गुप्ता के पिता मेजर मनोज गुप्ता इन दिनों जम्मू में अपनी सेवाएं दे रहे है और माता निशा एलआईसी में कार्यरत है।
अपने पिता को अपना रोल मॉडल मानने वाले शिवांश ने अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय माता पिता और,गुरुजनों को दिया।