शिवकरन ने वतन आजाद कराने वाले वीर बलिदानियों का पराक्रम भरा
ब्लॉक देवमई थाना औंग ग्राम खरौली निवासी श्री माता वैष्णो देवी नकटा रौली सिद्ध शक्ती पीठ मन्दिर के पुजारी देशभक्त शिवसेवक महात्मा वैष्णोंदास शिवकरन 25 मार्च 2022 से राष्ट्रीय सैन्यरक्षक सम्मान प्रर्थना सरहद पर तैनात तीनों सेनाओं को दैवीय सुरक्षा शक्ती मिले जन्मभूमी से दृड़ संकल्प लेकर नंगे पैर महाशक्ती तिरंगा ध्वजा हाथो में उठाये सबके साथ न्याय हो आवाज उठाते कई धार्मिक तीर्थ स्थानों से होते जम्मू माँ वैष्णो नीलम घाटी चाईना मचेल बार्डर दूसरी बार जा रहे थे जिनका श्री माँ नैना देवी मन्दिर के समीप ग्राम टोबा नैनादेवी बैहल पहाड़पुर ,काहीवाल लोगो ने देशभक्त शिवकरन को रोक कर फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया.
इस शुभ कार्य में श्रीखण्ड महादेव मन्दिर के महन्त श्री करनैल दास जी महाराज,हेमराज, इन्द्रराम,सोमनाथ,नरेश, बालकृष्ण , मीडिया प्रभारी सुभाष चंन्देल कई मान्यवर एक सैकडा तक लोग मौजूद रहें सभी लोगो को देशभक्त शिवकरन ने वतन आजाद कराने वाले वीर बलिदानियों का पराक्रम भरा अमर देशभक्ती सत्संग के माध्यम से गाथा सुनायी जिसे सुनकर लोग भाव विभोर होकर आँखों में आसू भर रोने लगे थोडी देर बाद जोर शोर से सम्मान में जय भारत माता की जय माता की जयकार लगाया सारे लोग माता और भारत माता के तिरंगे को नमन प्रणाम कर देशभक्त शिवकरन और फतेहपुर जनपद की सराहना करते हुए दिखाई दिये.