चिनतपुरणी के विधायक बलबीर सिंह चौधरी ने धलवाड़ी में बैठक कर के आगामी कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाई इस बैठक में चुनावों को लेकर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तो वहीं विधायक बववीर चौधरी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुधान सिंह जी जोकि कभी भी हमारे त्रिदेव के साथ बैठक कर सकते हैं इसके लिए चिनतपुरणी विधानसभा के सभी बूथो के साथ बैठकर हम इसके उपर चर्चा कर रहे हैं इस बैठक में दलवाड़ी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जगदीश चंद् शर्मा यशपाल शर्मा भाजपा सोशल मीडिया सहसंयोजक अकी रतन भाजपा आईटी सेल से विकास भारद्वाज और कार्यकर्ता अविनाश मौजूद रहे बैठक के बाद भाजपा सोशल मीडिया सह संयोजक अकी रतन ने कहा की विधायक बलबीर सिंह चौधरी के अथक प्रयासों से चिनतपुरणी में विकास के कार्य गति से हुए हैं |
किसने कहा कि 5 साल के कार्यकाल में 2 साल करोना में खत्म हो गए लेकिन 3 साल का कार्यकाल 5 साल के कार्यकाल के बराबर हैअकी रतन ने कहा कि विधायक बलबीर सिंह चौधरी की ही मेहनत है कि चिनतपुरणी का हैलिपैड धलवाड़ी गांव में बन रहा है चिंतपूर्णी अमलैहड सड़क को लेकर उन्होंने कहा कि बहुत नेता आए और गए लेकिन किसने भी चिनतपुरणी अमलैहड सड़क के बारे में सोचा नहीं विधायक बलबीर सिंह चौधरी ने ना केवल इस सड़क के कार्य में आ रही दिक्कतों को दूर किया बल्कि इस सड़क का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करवा कर गांव वालों के समस्याओं का समाधान किया । इसके लिए तमाम गांव वासी विधायक बलबीर सिंह चौधरी का धन्यवाद करते हैं